खरगोन/ भोपाल। खरगोन में राम नवमीं के दिन जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी को तीन महीने बाद रविवार को गिरफ्तार किया गया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि समीरुल्ला खान (30) पर 10,000 रुपये का इनाम रखा गया था,(Khargone Violence Main Accused Arrested) जिसे खरगोन जिले के खल्टका इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने समीरुल्ला खान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की थी. (Khargone Violence Update) आरोपी 2016 से सांप्रदायिक प्रकृति के आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
यह था पूरा मामला:मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. अधिकारियों के अनुसार, उपद्रवियों ने एक जुलूस पर पथराव किया था, इसके बाद झड़प शुरू हो गई थी. दोनों पक्षों के बीच झड़पों के बाद, शहर भर में कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. जिससे अधिकारियों को कर्फ्यू लगाना पड़ा और पूरे शहर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू करनी पड़ी थी. झड़प में एसपी सिद्धार्थ चौधरी के साथ 6 अन्य पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हुए थे.