ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बिना डिग्री वाला बताने पर जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार व गांधीवादी कार्यकर्ता डॉ राकेश पाठक ने न्यायालय में इस्तगासा (परिवाद) पेश किया है. डॉ पाठक ने ग्वालियर के न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नितिन कुमार मुजाल्दे के सामने इस्तगासा प्रस्तुत कर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के खिलाफ गांधीजी की मानहानि करने पर मुकदमा चलाने की अपील की. इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 21 जून को होगी.
उप राज्यपाल ने गांधीजी पर की थी टिप्पणी: बता दें 23 मार्च 2023 को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ग्वालियर के एक निजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में आए हुए थे. इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने भाषण में गांधीजी की शिक्षा के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया था. मनोज सिन्हा ने कहा था कि गांधीजी के पास कोई कानून की डिग्री नहीं थी. उनके पास मात्र योग्यता हाईस्कूल डिप्लोमा थी. मनोज सिन्हा के इस बयान के बाद पूरे देश भर में आपत्ति दर्ज की थी और उसके बाद खुद गांधीजी पर पोते ने बयान जारी किया था.