खंडवा।शहर में ईद उल अजहा (बकरी ईद) के दिन मिशनरी स्कूल में कलमा और अयाते पढ़ाए जाने का मामला सामने आया. मामला आनंद नगर स्थित सेंट पायस स्कूल का है इसको लेकर हिंदू संगठन विहिप और बजरंग दल ने आक्रोश जताया है. छात्रों के परिजनों ने आपत्ति जताई है. हिंदू संगठनों ने एसडीएम काे ज्ञापने देकर कार्रवाई करने की मांग की है. विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने स्कूल की मान्यता खत्म करने के लिए आवेदन दिया है. कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है.
स्कूल की मान्यता रद्द की मांग: विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री अनिमेष जोशी ने बताया कि आनंद स्थित सेंट पायस स्कूल में धार्मिक आयोजन किया गया. यहां के मुस्लिम छात्रों ने मौजूदा छात्रों को कुरान की आयातें और कलमा पढ़ाया. इसको लेकर छात्र और उनके पालकों ने आपत्ती ली है. इस मामले को लेकर सभी मिलकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे हैं. एसडीएम अरविंद चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक पूनमचंद यादव को स्कूल प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है.