इंदौर। एक 9 साल के जैन बच्चे के धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है, जहां एक फरियादी पिता महेश कुमार जैन ने शिकायत की थी कि "खजराना थाना निवासी आरोपी इलियास कुरैशी मेरी पत्नी रिया (परिवर्तित नाम) के साथ 5 साल से रह रहा है और उन दोनों के साथ मेरा 9 साल का बेटा भी रह रहा है, जिसका आरोपी ने खतना कराकर धर्म परिवर्तन करा दिया है. इतना है नहीं उन्होंने मेरे बेटे का नाम बदलकर मन्नान रख दिया है और वह अब हर जगह मेरे बेटे के पिता के नाम की जगह खुद का नाम लिखवाता है." फिलहाल फरियादी महेश कुमार जैन की शिकायत के बाद पुलिस ने धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी के मामले में आरोपी इलियास कुरैशी को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला:दरअसल सिवान बाड़मेर राजस्थान के रहने वाले महेश कुमार नाहटा(जैन) ने बताया कि "2014 में मेरी शादी शाजापुर में रहने वाली रिया से हुई थी, जुलाई 2015 में हमारे यहां बेटे का जन्म हुआ. 25 फरवरी 2018 को रिया के मायके में एक प्रोग्राम था, जिसके चलते मैं, मेरी पत्नी और बेटे के साथ वहां पर गए थे. 4 दिन बाद हम वापस घर लौटे तो रतलाम स्टेशन से पत्नी और बच्चा दोनों गायब हो गए. मैंने तुरंत ही इस बात की शिकायत रतलाम थाने में दर्ज करवाई और अपने लेवल से दोनों को ढूंढने का प्रयास करने लगा."
महेश ने आगे बताया कि "कुछ दिनों जानकारी लगी कि खजराना के इलियास कुरैशी के साथ पत्नी और बेटा रह रहे हैं, मैं उसके पास गया तो मेरी बात रिया से हुई मैंने उसको घर लौट चलने के लिए बहुत मनाया लेकिन वो नहीं मानी, मैंने फिर उससे हमारा बच्चा लौटाने को तब भी वह नहीं मानी और तमाशा करने लगी. बाद में मैंने शाजापुर कोर्ट में केस लगाया और कोर्ट से बेटे की अभिरक्षा मांगी, लेकिन इलियास और रिया बेटे को लेकर गायब हो गए और उनका पता नहीं मिलने के कारण पुलिस के द्वारा वारंट और नोटिस तामिल नहीं हो पा रहा था. इसके बाद भी मैं लगातार अपने बेटे और उन दोनों को ढूंढ रहा था."