बालाघाट।कई सालों से नक्सल समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में हॉक फोर्स लगातार कार्रवाई कर रही है. एनकाउंटर में लगातार नक्सली मारे जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में हॉक फोर्स ने एक और नक्सली को मार गिराया. अन्य नक्सलियों के घायल होने की जानकारी मिली है. फिलहाल क्षेत्र में सघन सर्चिंग जारी है. मौके पर आईजी, एसपी सहित हॉक फोर्स के सीईओ मौजूद हैं. हॉक फोर्स की ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. मारे गए नक्सली की पहचान दलम टाडा दडेकसा के सक्रिय सदस्य 25 वर्षीय कमलु के रूप में हुई है. MP Encounter Naxalites
फिर से पैर जमाने की कोशिश :बता दें बालाघाट दशकों से लाल आतंक से जूझ रहा है. हालांकि बीते साल में हॉक फोर्स और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने जिले में नक्सलियों की कमर तोड़ कर रख दी है. एक के बाद एक नक्सलियों के एनकाउंटर में मारे जाने से बालाघाट में इनकी स्थिति कमजोर मानी जा रही थी. लेकिन धीरे-धीरे फिर नक्सली छत्तीसगढ़ से सटे जंगल के रास्ते होकर बालाघाट को फिर अपना ठिकाना बनाने लगे हैं. बालाघाट पुलिस और हॉक फोर्स की लगातार सर्चिंग और एरिया डोमिनेशन के चलते नक्सली अपने मंसूबो पर कामयाब होते नहीं दिख रहे हैं. इसके बाद भी समय-समय पर जंगलों में बैनर व पोस्टर आदि लगाकर नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास कराने का प्रयास करते रहे हैं. MP Encounter Naxalites