ग्वालियर।शहर में एक हाई प्रोफाइल महिला ने पुलिस को कंप्लेन फाइल की है. इसमें उसने बताया है कि उसका पति शादी के बाद से ही उसके साथ अननेचुरल तरीके से संबंध बनाता है. शादी के बाद से ही वह लगातार उसका विरोध कर रही है लेकिन पति हर बार उसके सीने पर बंदूक अड़ा देता है. इसके बाद वो बिना उसकी मर्जी के जबरदस्ती अननेचुरल संबंध बनाता है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में हुई थी. उसके बाद से ही पति हैवानियत कर रहा है. जब प्रताड़ना व हैवानियत की हद पार हो गई तो पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दो साल पहले हुई थी शादी :शहर के एक इलाके में रहने वाली 30 साल की उच्च पद पर आसीन महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी शादी साल 2020 में शहर के ही एक शख्स के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीने तक अच्छा समय बीता लेकिन उसके बाद उसका पति हैवानियत पर उतर आया. वह लगातार उसके साथ अननेचुरल संबंध बनाने लगा. पीड़िता ने कई बार इसका विरोध किया तो उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल कर सीने पर अड़ा दी.