इंदौर।हाल ही में लोकसभा में प्रस्तुत विधेयक के पक्ष में चर्चा करते हुए इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने जीएसटी की अपील ट्रिब्यूनल बेंच इंदौर में भी खोलने की मांग रखी थी. जिस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंदौर में भी यह बेंच खोली जाएगी. इससे पहले मध्यप्रदेश में ये बेंच भोपाल में खोली जा चुकी है. दूसरे अन्य राज्यों में भी राज्यों के राजधानी के स्तर पर ही फिलहाल एक ही अपील एंट्री पैनल है. GST Appellate Tribunal in Indore
इंदौर में व्यावसायिक गतिविधियां ज्यादा :इंदौर में व्यावसायिक गतिविधियां भोपाल की तुलना में ज्यादा होती हैं. इसके अलावा इंदौर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी है. लिहाजा इंदौर में भी अपील ट्रिब्यूनल की सहमति दी गई है. पिछले दिनों सांसद शंकर लालवानी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल इंदौर में खोलने का आग्रह किया था. सांसद लालवानी ने केंद्रीय वित्त मंत्री से कहा था कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा करदाता इंदौर में हैं. साथ ही इंदौर में आयकर अपीलेट ट्रिब्यूनल और एनसीएलटी की बेंच भी मौजूद है. GST Appellate Tribunal in Indore