झाबुआ।मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार के मामलों को लेकर माहौल गर्म है. सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले के बाद एक के एक मामले सामने आ रहे हैं. इन घटनाओं से जहां बीजेपी व शिवराज सरकार बचाव की मुद्रा में है, वहीं कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर है. आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में भी कांग्रेस ने शिवराज सरकार को आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर घेरने की रणनीति बनाई है. ऐसे में अब आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ में नाबालिग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. (Jhabua sdm suspended)
संभागायुक्त ने दिए निलंबन के आदेश :झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा के विरुद्ध हॉस्टल की नाबालिग छात्राओं ने छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. इस मामले में कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर संभागायुक्त ने एसडीएम को निलंबित कर दिया है. मामले के अनुसार एसडीएम सुनील झा, नवीन अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम झाबुआ में निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अधीक्षक निर्मला झारबडे को रूम से बाहर रहने को कहा और छात्राओं से अश्लील हरकत की और अनुचित व्यवहार किया.
लड़कियों की उम्र 11 से 13 साल की ही है और पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में इन लड़कियों ने एसडीएम सुनील झा पर आपत्तिजनक हरकतें करने के आरोप लगाए हैं. अधीक्षक ने बताया कि "बच्चियों ने मुझसे कहा कि सर ने हमारी कमर में हाथ डाला, बालों को सुंघकर पूछा कि कौन सा तेल लगाती हो और सिर पर किस किया. इसके अलावा सर ये भी पूछ रहे थे कि तुम्हारा पीरियड कब आता है और कौन-सा पेड इस्तेमाल करती हो, उन्होंने एक लड़की को जोर से गले लगाया और उसका गाल भी खींचा."