दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन में हनुमानजी की प्रतिमा के सामने अश्लील रैंप वॉक, विवाद बढ़ा - obscene ramp walk in front of God Hanumanji

मध्यप्रदेश के रतलाम में महापौर द्वारा आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला रेसलर्स द्वारा अश्लील रैंप वॉक करने को लेकर बवाल मच गया. इस कृत्य को लेकर लोगों में भारी रोष है. विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि ये है इस पार्टी का असली चरित्र.

congress and hindu organizations
हनुमानजी की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस

By

Published : Mar 6, 2023, 1:13 PM IST

हनुमानजी की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस

रतलाम।जिले में नेशनल बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन को लेकर बखेड़ा हो गया, इस प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया. महिला प्रतिभागियों ने बजरंग बली की मूर्ति के सामने अश्लील वस्त्रों में स्टेज पर वॉक किया और ठुमके भी लगाए. खास बात यह है कि यह प्रतियोगिता रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता वाली समिति ने करवाई है. इस आयोजन को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं. विपक्षी दल कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए हनुमान जी की प्रतिमा के सामने इस प्रकार की हरकतें करने पर सीधा हमला किया है.

टू पीस पहनकर रैंप वॉक :महिलाओं की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता चल रही थी, इसी दौरान उस समय बवाल मच गया जब महिला बॉडी बिल्डर हनुमानजी की मूर्ति के सामने टू पीस पहनकर रैंप वॉक और नृत्य करने लगीं. इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने बीजेपी पर अश्लीलता फैलाने और भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. हिंदू संगठनों ने भी इस घटना को लेकर आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने हनुमानजी की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस करने पर कड़ी आपत्ति जताई है.

Must Read:- बॉडी बिल्डिंग से जुड़ी खबरें...

युवक कांग्रेस कराएगी सुंदर कांड :युवक कांग्रेस ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है. युवक कांग्रेस का कहना है कि इस स्थल पर अब वे लोग सुंदरकांड पाठ कराएंगे और इससे पहले इस स्थान को गंगाजल से साफ करेंगे. बता दें कि इस आयोजन के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से बीजेपी का चरित्र उजागर होता है. वहीं हिंदूवादी संगठनों ने रोष व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details