सीहोर।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग सीहोर में करानी पड़ी. क्योंकि मौसम इसकी गवाही नहीं दे रहा था कि हेलीकॉप्टर आगे बढ़े. इसके बाद तुरंत सीहोर महाविद्यालय के कॉलेज ग्राउंड पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई.
मालवा का दौरा करने के बाद लौट रहे थे :मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हेलीकॉप्टर से इंदौर के बाद आगर मालवा जिले का दौरा करने के बाद भोपाल आ रहे थे. लेकिन अचनाक मौसम खराब हो गया. इस समय उनका हेलीकॉप्टर भोपाल से करीब 35 किमी दूर उड़ान पर था. इसी समय फैसला लिया गया कि अब हेलीकॉप्टर की उड़ान आगे के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि मौसम लगातार खराब हो गया था.