दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: मौसम खराब होने के कारण कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की सीहोर में इमरजेंसी लैंडिंग - प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल

मौसम खराब होने के कारण सीहोर में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल भी हैं. इसके बाद ये सभी नेता सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हो गए. वह आगर मालवा जिले से भोपाल के लिए हेलीकॉप्टर से आ रहे थे. Emergency landing Kamal Nath, Kamalnath helicopter landing Sehore, Bad weather Emergency landing

Emergency landing of Kamal Nath's helicopter in Sehore
कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की सीहोर में इमरजेंसी लैंडिंग

By

Published : Sep 13, 2022, 6:10 PM IST

सीहोर।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग सीहोर में करानी पड़ी. क्योंकि मौसम इसकी गवाही नहीं दे रहा था कि हेलीकॉप्टर आगे बढ़े. इसके बाद तुरंत सीहोर महाविद्यालय के कॉलेज ग्राउंड पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई.

कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की सीहोर में इमरजेंसी लैंडिंग

मालवा का दौरा करने के बाद लौट रहे थे :मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हेलीकॉप्टर से इंदौर के बाद आगर मालवा जिले का दौरा करने के बाद भोपाल आ रहे थे. लेकिन अचनाक मौसम खराब हो गया. इस समय उनका हेलीकॉप्टर भोपाल से करीब 35 किमी दूर उड़ान पर था. इसी समय फैसला लिया गया कि अब हेलीकॉप्टर की उड़ान आगे के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि मौसम लगातार खराब हो गया था.

सड़क मार्ग से रवाना हुए कमलनाथ

Kamal Nath: मां बगलामुखी के दर्शन करने पहुंचे कमलनाथ, मंत्रोच्चार के साथ की पूजा-अर्चना

नलखेड़ा से भोपाल आ रहे थे : घने बादल के कारण आगे की उड़ान संभव नहीं थी. इसलिए हेलीकॉप्टर को सीहोर में इमरेडेंसी लैडिंग कराई गई. बता दें कि कलमनाथ आगर मालवा के नलखेड़ा स्थित बगलामुखी मंदिर से दर्शन कर हेलीकॉप्टर से लौट रहे थे. Emergency landing Kamal Nath, Kamalnath helicopter landing Sehore, Due bad weather Emergency landing

ABOUT THE AUTHOR

...view details