दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस जहरीले सांप को पसंद है इंसानी गर्मी, बेडरूम को बनाता है आशियाना - छिंदवाड़ा में अंकित मेश्राम ने की सांपों की सर्जरी

सांप का देखते ही हमारे-आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं और सांप नुकसान न पहुंचाए इस डर से उसको किसी भी जतन से मार दिया जाता है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो सांपो को बचाने में अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा देते हैं. भारत में कोबरा सांप आमतौर पर पाए जाते हैं जिनकी फुफकार ही लोगों को डराने के लिए काफी होती है. 100 से ज्यादा कोबरा सांपों की सर्जरी कर उनकी जान बचाने वाले युवा डॉ. अंकित मेश्राम कैसे करते हैं सांपों की सर्जरी कितना होता है खतरा ETV Bharat से डॉक्टर अंकित मेश्राम ने की खास बातचीत.

cobra snakes
कोबरा सांप

By

Published : May 14, 2023, 8:24 PM IST

Updated : May 15, 2023, 11:53 AM IST

मिलिए सांपों के सर्जन हैं डॉ. अंकित से

छिंदवाड़ा। जिन जहरीले सांपों को देखने से ही लोगों के हाथ पैर फूलने लगते हैं छिंदवाड़ा केयुवा डॉ. अंकित मेश्राम ऐसे 100 से ज्यादा कोबरा सांपों की सर्जरी कर उनको जंगल में छोड़ चुके हैं. इसको लेकर डॉक्टर अंकित मेश्राम ने बताया कि शुरुआत से ही वाइल्डलाइफ और जीव-जंतुओं की सर्जरी कर उन्हें तकलीफ से छुटकारा दिलाने का मन में विचार रहता था क्योंकि उनके पिता भी पशु चिकित्सालय में पदस्थ थे. वैसे तो कई सांपों का इलाज कर चुके हैं लेकिन अब तक 100 से ज्यादा जहरीले कोबरा सांपों की सफल सर्जरी कर वे उन्हें जंगल में छोड़ चुके हैं. जिसमें सबसे कठिन सर्जरी एक कोबरा की थी दरअसल कोबरा और नेवले की लड़ाई के दौरान नेवले ने कोबरा के जबड़े को नुकसान पहुंचाया था उस कोबरा को ग्रामीण उनके पास लेकर आए थे जिस की सर्जरी करना काफी कठिन था उसके जबड़े की भी सर्जरी कर उससे जंगल में सुरक्षित छोड़ा था.

सांपों के सर्जन हैं डॉ. अंकित

भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांप:डॉक्टर अंकित मेश्राम ने बताया कि आमतौर पर सांप का नाम आते ही लोग घर जाते हैं उन्होंने बताया कि भारत में सिर्फ तीन प्रजाति के सांप ही जहरीले पाए जाते हैं बाकी सांप पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए काम आते हैं. लेकिन अभी भी आम लोगों के गुस्से का शिकार हो जाते हैं. कई लोग जहरीले सांपों से खेलते हुए अपनी जान गवा लेते हैं इसलिए पहले सांप की पहचान कर लेना जरूरी होता है.

मेश्राम ने बताया कि सबसे जहरीला इंडियन कोबरा होता है जिसे हम नाग कहते हैं उसका साइंटिफिक नाम नाजा नाजा है, जब उन्हें एहसास होता है कि इन पर हमला हो सकता है तो यह आत्मरक्षा के लिए एक हुड बनाते हैं जिसे फन फैलाना कहते हैं. दूसरा जहरीला सांप रसेल वाइपर होता है आमतौर पर रसेल वाइपर को चित्ती या अजगर समझ लेते हैं जबकि दोनों में काफी अंतर होता है. तीसरा जहरीला सांप कॉमन करेत होता है जो रात में ही निकलता है. इसे इंसानी गर्मी काफी पसंद होती है और यह गर्मी के लिए अधिकतर घरों में बिस्तर में जाकर छुप जाता है जब कोई मूवमेंट होता है तो उसके सीधा हमला करता है.

  1. 10 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप घर में घुसा, 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू
  2. कोबरा का सूख रहा था गला, गटागट पीने लगा गिलास से पानी, देखें Cobra Viral Video

सबसे सफल डॉक्टर होता है पशु चिकित्सक:इंसान अपनी बीमारी या परेशानी बोलकर डॉक्टरों को बता सकता है और उस हिसाब से बीमारी का पता लगाया जा सकता है लेकिन कोई भी जानवर या जंतु की बीमारी का पता लगाना बड़ा कठिन काम होता है. इस पर डॉ. अंकित मेश्राम ने कहा कि दुनिया के बहुत बड़े साइंटिस्ट विलियम रोबर्स ने कहा था कि सबसे सफल और अच्छा डॉक्टर पशु चिकित्सक ही हो सकता है क्योंकि जब उनके पास इलाज के लिए किसी भी जानवर या जंतु को लाया जाता है तो उसके लक्षण के आधार पर उसकी बीमारी का पता लगाकर उसका सफल इलाज कर पाना सबसे कठिन काम होता है और यही एक कला है जो पशु चिकित्सक को सफल डॉ बनाती है.

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट भी हैं मेश्राम

स्टंट के चक्कर में खतरे में जिंदगी:डॉक्टर अंकित मेश्राम ने बताया कि आजकल देखा जाता है कि स्टंट के नाम पर या फिर रेस्क्यू करते समय सांपों के साथ खेल करते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता होता है कि सांप किस प्रजाति का है और कितना नुकसान हो सकता है इसी के चलते कई लोग अपनी जान गवा देते हैं. उन्होंने कहा है कि जब तक पूरी तरीके से ट्रेनिंग ना और उन्हें सांप की प्रजाति का अंदाजा ना हो रिस्क नहीं लेना चाहिए.

Last Updated : May 15, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details