छिंदवाड़ा। आदिवासियों के विकास को लेकर राजनीतिक दल बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं लेकिन मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोती इस आदिवासी बेटी की सिसकियां अगर जिम्मेदारों के कानों तक पहुंच जाए तो सैकड़ों किलोमीटर दूर से खाली पैर कलेक्टर के पास आने की इनकी मेहनत सफल हो सकती है. दरअसल मीडिया के सामने सिसकियां भरती इस बेटी का कहना है कि गांव की कन्हान नदी में पुल नहीं होने के कारण वे पढ़ नहीं पा रहे हैं जिसकी वजह से उनकी सपने अधूरे हैं.
बरसात के मौसम में करीब 3 महीने तक स्कूल जाने की दिक्कत:जुन्नारदेव विकासखंड के चिकटबर्री गांव के पिपरिया के ढानाजुग्गामाल से कन्हान नदी होकर गुजरती है लेकिन नदी में पुल नहीं होने की वजह से बरसात के दिन में इस गांव का कनेक्शन दूसरे गांव से टूट जाता है. आलम ये रहता है कि बरसात के मौसम में करीब 3 महीने तक स्कूली बच्चे कभी कभार ही स्कूल पहुंच पाते हैं. इसके साथ ही अगर गांव में कोई बीमार हो जाए या फिर प्रसव के लिए महिला को अस्पताल जाना हो तो बहती नदी जान जोखिम में डालकर पार करना होता है.
बेटियों ने रो-रोकर बताया दुखड़ा:सैकड़ों किलोमीटर दूर खाली पैर सपने पूरे करने की लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे स्कूली बच्चों ने रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि वे पढ़ना चाहते हैं और पढ़कर कुछ बनना चाहते हैं लेकिन गांव में विकास की कमी के चलते उनके सपने पूरे नहीं हो पा रहे हैं हालत यह है कि कॉलेज तक जाने का उनका सपना भी पूरा नहीं हो पा रहा है. पिछले दिनों छिंदवाड़ा के ही परासिया के मंधान डैम के पास काजरा गांव में एक बुजुर्ग और 2 बच्चियों की नाला पार करते समय पानी में डूबने से मौत हो गई थी.
2 पीढ़ियां बिना पढ़े ही गुजर गई:स्कूली बच्चों को कलेक्टर कार्यालय लेकर पहुंचे ग्रामीण युवा साजिद अली ने बताया कि उनके गांव की किंतु पीढ़ियां बिना पढ़े ही गुजर गईं. अब बच्चे पढ़ना चाहते हैं लेकिन गांव में पुल नहीं बनने की वजह से स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. पहले तो कई लोग नदी पार करते वक्त मौत के मुंह में भी जा चुके हैं. जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक कई बार ग्रामीणों ने गुहार लगाई है लेकिन उनकी बात कोई सुनने वाला नहीं है.