सिंगरौली।एमपी के सिंगरौली जिले में गुरूवार को सिंगरौली विधनसभा सीट से भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी. इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आदिवासी युवक की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
बीच बचाव में आए युवक पर किया शूट: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले जिले के मोरवा थाना क्षेत्र इलाके में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे विधायक के बेटे ने एक आदिवासी युवक पर गोली चला दी, हालांकि गोली युवक के हाथ मे लगी है. विधायक के बेटे का किसी से विवाद हुआ था. सूर्य प्रकाश खैरवार अपने एक साथी के साथ बीच बचाव करने पहुंच गया. इसी बीच कहासुनी के दौरान विवेकानंद ने अपनी पिस्टल से सूर्य प्रकाश पर फायर कर दिया. सूर्य प्रकाश के एक हाथ में गोली लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए. घायल युवक को नेहरू अस्पताल जयंत में भर्ती कराया गया. देर रात पुलिस ने FIR दर्ज की.
मामला दर्ज: सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठक का कहा कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चन्देल ने आरोप लगया कि 10 साल में विवेकानंद वैश्य कई वारदात कर चुका है. बीजेपी नेता का बेटा होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है गुरुवार को भी काफी समय बाद FIR की गई.