दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: हेल्थ सिस्टम के चूहों ने कुतरे कान, कांग्रेस बोली- आत्मनिर्भर भारत में शव भी नहीं सुरक्षित, जांच के आदेश - कांग्रेस का एमपी सरकार पर निशाना

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां मर्चूरी में रखे शव को एक बार फिर चूहों ने कुतरा है. मामले में सियासत गरमाने लगी है. वहीं मंत्री सारंग ने जांच के आदेश दिए हैं. (Bhopal Hamidia Hospital Negligence)

Rats
चूहा

By

Published : Jun 21, 2023, 7:20 PM IST

कांग्रेस ने लगाया आरोप

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिला अस्पतालों से आए दिन शवों को लेकर लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं एक बार फिर कुछ इसी तरह का एक मामला राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से सामने आया है. जहां मर्चुरी में रखे शव के कान को चूहों द्वारा कुतर दिया गया. जिसके बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले में कांग्रेस ने कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में शव भी सुरक्षित नहीं है. तो मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. (Rats Nibbled Dead Body in Hamidia)

शव को चूहे ने कुतरा:दरअसल सोमवार को परवलिया के रहने वाले बीआर सिंह का निधन हो गया था. उनके शव को हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया था. जब परिजन शव लेने पहुंचे तो देखा कि उसके कान से खून बह रहा है. जिसको लेकर उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से शिकायत की तो उनका कहना था कि यह तो रोज की बात है. यहां आए दिन मर्चुरी में चूहे इस तरह से शवों को कुतर जाते हैं. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत वहां मौजूद डॉक्टरों से की, लेकिन उनका भी यही कहना था कि आप शव को ले जाइए, क्योंकि यहां चूहों का बहुत समय से आतंक चल रहा है. चूहों को पकड़ने के लिए कई प्रयास भी किए गए हैं. ऐसे में शव को ले जाकर उसका दाह संस्कार कर दिया जाए.

कांग्रेस ने लगाए लापरवाही के मामले: मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसमें सरकार को घेरा है. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सरकार के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के नारे पर सवालिया निशान लगाए हैं. केके मिश्रा का कहना है कि यह बड़ी ही लापरवाही का मामला है. इस मामले में एक और सरकार मध्यप्रदेश को लगातार आत्मनिर्भर बनाने की बात कहती है, वहीं हमीदिया की मर्चुरी में शव भी सुरक्षित नहीं हैं.

यहां पढ़ें...

मंत्री ने दिए जांच के आदेश

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश:हमीदिया अस्पताल में मर्चुरी में रखे शव के चूहे ने कुतरने के मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जांच के आदेश दे दिए है. कैबिनेट मंत्री सारंग ने कहा कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मॉड्यूलर मर्चूरी बनाई जाएगी. बता दें यह पहला मामला नहीं है कि हमीदिया की मर्चुरी में इस तरह चूहों द्वारा शव को कुतरा गया है. कई साल पहले भी चूहे एक बच्ची की आंख को कुतर गए थे. वहीं अभी कुछ समय पहले ही विदिशा में भी एक मामला सामने आया था. जिसमें एक बुजुर्ग के शव की आंख को चूहे कुतर गए थे. जिसका शव मर्चुरी में रखा हुआ था. (Rats Gnaw Dead Body)

ABOUT THE AUTHOR

...view details