भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिला अस्पतालों से आए दिन शवों को लेकर लापरवाही के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं एक बार फिर कुछ इसी तरह का एक मामला राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से सामने आया है. जहां मर्चुरी में रखे शव के कान को चूहों द्वारा कुतर दिया गया. जिसके बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है. इस मामले में कांग्रेस ने कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में शव भी सुरक्षित नहीं है. तो मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. (Rats Nibbled Dead Body in Hamidia)
शव को चूहे ने कुतरा:दरअसल सोमवार को परवलिया के रहने वाले बीआर सिंह का निधन हो गया था. उनके शव को हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया था. जब परिजन शव लेने पहुंचे तो देखा कि उसके कान से खून बह रहा है. जिसको लेकर उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से शिकायत की तो उनका कहना था कि यह तो रोज की बात है. यहां आए दिन मर्चुरी में चूहे इस तरह से शवों को कुतर जाते हैं. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत वहां मौजूद डॉक्टरों से की, लेकिन उनका भी यही कहना था कि आप शव को ले जाइए, क्योंकि यहां चूहों का बहुत समय से आतंक चल रहा है. चूहों को पकड़ने के लिए कई प्रयास भी किए गए हैं. ऐसे में शव को ले जाकर उसका दाह संस्कार कर दिया जाए.