दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP: बेहद शर्मनाक! भोपाल के BillaBong प्राइवेट स्कूल बस में ड्राइवर ने 3 साल की बच्ची से की दरिंदगी

Bhopal School Child rape: राजधानी भोपाल के जाने माने स्कूल से निकलकर सोमवार को एक बेदह खौफनाक खबर सामने आई. यहां स्कूल बस के ड्रायवर ने स्कूल में पढ़ने वाली नर्सरी की 3 साल की बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम दिया. परिजन की शिकायत पर पुलिस ने केस तो दर्ज किया लेकिन स्कूल की कार्यप्रणाली जरुर सवालों के घेरे में आ गई. क्योंकि एक इंटरनेशनल लेवल का स्टेट्स मेंटेन करने का दावा करने वाले स्कूल की बस में ऐसी वारदात हुई और स्कूल ने पेरेंट्स की शिकायत पर कोई मुकम्मल जांच नहीं की. मामले ने तूल पकड़ा तो अब गृहमंत्री ने कहा है कि जांच के बाद जो साक्ष्य मिलेंगे उसके हिसाब से स्कूल पर कार्रवाई होगी. 3 years old student raped mp, minor girls rape cases in mp, MP Crime News, bhopal billabong school rape case

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 13, 2022, 12:13 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 5:05 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के एक प्रतिष्ठित बिला बॉन्ग प्राइवेट स्कूल के बस चालक (हनुमंत) और महिला केयर टेकर (उर्मिला) के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. तीन साल की बच्ची स्कूल बस से रोजाना आती जाती थी. बस ड्राइवर ने मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की और रेप भी. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर रातीबड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों बस चालक व महिला केयरटेकर को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. रातीबड़ पुलिस थाने के उप निरीक्षक स्वरूप सिंह का इस मामले में कहना है कि जांच की जा रही है. शहर के यह एक प्रमुख निजी स्कूल है जिसमें पढ़ने वाली बच्ची बस में सवार होकर घर लौट रही थी कि तभी वारदात हुई. फिलहाल अब मामले में अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कड़ा बयान सामने आया है. (Bhopal School Child Rape) (bhopal billabong school rape case)

भोपाल के एक प्राइवेट स्कूल बस में ड्राइवर ने 3 साल की बच्ची से की दरिंदगी

महिला पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई :जिस समय यह घटना हुई थी, उस समय बस में महिला हेल्पर भी मौजूद थी. उसने भी मासूम को नहीं बचाया. परिजनों से मिली शिकायत के अनुसार कुछ दिन पहले भी आरोपी ने मासूम से अश्लील हरकत की थी. उस समय बच्ची ने डर के मारे नहीं बताया था. इस बार फिर से अश्लील हरकत करने पर परिजन पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत की. आरोपी बस ड्राइवर हनुमंत और बस की महिला हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला थाना पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई कर रही है. (Driver obscene 3 years old girl) (Obscene act school bus)

पुलिस का बयान: भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर अधिकारी ने बताया कि जब लड़की लौटी तो उसकी मां ने देखा कि उसके बैग में रखे अतिरिक्त सेट से किसी ने बच्चे के कपड़े बदल दिए हैं. इसके बाद मां ने अपनी बेटी के क्लास टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की, लेकिन दोनों ने बच्चे के कपड़े बदलने से इनकार किया. बाद में बच्ची ने प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके माता-पिता ने उसे विश्वास में लिया और उसकी काउंसलिंग की, जिसके बाद उसने उन्हें सूचित किया कि बस चालक ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसके कपड़े भी बदल दिए. अधिकारी ने कहा कि माता-पिता अगले दिन अधिकारियों से शिकायत करने के लिए स्कूल गए और बच्चे ने चालक की पहचान की. (bhopal billabong school rape case)

Sagar Crime News: नेवी का पूर्व सैनिक अपनी नाबालिग बेटियों से करता था अश्लील हरकत, पत्नी ने थाने में दर्ज कराया मामला

महिला परिचारक बस के अंदर मौजूद थी: सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) निधि सक्सेना ने कहा कि लड़की के माता-पिता ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद इसकी जांच शुरू की गई. पुलिस ने कहा कि घटना के समय बच्चे के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार एक महिला परिचारक उर्मिला बस के अंदर मौजूद थी. एसीपी ने कहा कि बस चालक हनुमंत और महिला परिचारक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भारतीय दंड संहिता की धारा 376-एबी (12 साल से कम उम्र की बच्ची से बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस घटना कs सही जगह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. मामले में प्रतिक्रिया के लिए स्कूल के प्राचार्य से संपर्क किया गया मगर संभव ना हो सका.

जांच के बाद स्कूल पर होगी कार्रवाई:गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि, "भोपाल के बिलाबॉन्ग स्कूल से जुड़ी घटना में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, घटना की जांच हो रही है. अगर इस मामले में स्कूल की जरा सी भी लापरवाही सामने आई तो सरकार स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. एक तीन साल की मासूम से हैवानियत पर स्कूल के पक्ष को जानने के लिए टीम कोशिश कर रही है." (3 years old student raped mp) (minor girls rape cases in mp) (MP Crime News)

एमपी विधानसभा में हंगामा: भोपाल के स्कूल में नर्सरी की बच्चे के साथ हुए दुष्कर्म मामले पर सीएम शिवराज सिंह ने संज्ञान लिया है. उन्होंने दुष्कर्म की घटना को चिन्हित अपराध में शामिल किए जाने के निर्देश दिए हैं, जिससे प्रकरण की सुनवाई जल्द से जल्द हो सके. CM ने कहा कि कठोर सजा दिलाने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. इधर इस मामले मे विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार की नाकामी बताई और आरोप लगाया की लोगों में कानून का भय खत्म हो गया है. इसी के चलते इस तरह की घटनाएं स्कूलों में देखने को मिल रही हैं. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का कहना है कि इस मामले मे FIR दर्ज हो चुकी है, लेकिन मंत्री से पूछा गया कि क्या स्कूल के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी, इसे पर उन्होने चुप्पी साध ली. (bhopal billabong school rape case)

Last Updated : Sep 13, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details