ग्वालियर।दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एमपी में अपने चुनावी अभियान का आगाज कर दिया. केजरीवाल शनिवार यानी आज को ग्वालियर में मेला ग्राउंड पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. केजरीवाल ने ग्वालियर से बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी. आज ही एमपी के शहडोल में पीएम मोदी का दौरा भी है. जहां पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन पोर्टल लॉन्च किया है. वहीं ग्वालियर के मैदान से आप के मुखिया ने सरकार पर जमकर हमला बोला.
MP वालों के लिए फ्री की रेवड़ी: जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली वालों को दी गई योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि "मैंने Delhi वालों के हाथों में 7 Free की रेवड़ी रख दी. मुफ़्त और 24 घंटे बिजली, मुफ़्त और साफ पानी, मुफ़्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सफर, शानदार School बनाकर मुफ़्त शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक अस्पताल बनाकर मुफ़्त इलाज, युवाओं के लिए 12 Lakh रोज़गार का इंतजाम." दिल्ली सीएम ने कहा कि एमपी के लोगों को भी ये फ्री की रेवड़ी चाहिए.
केजरीवाल ने कहा कि "एक टीचर का बेटा ग़रीबों के बच्चों को पढ़ाने निकला था. मनीष ने दिल्ली में जगह-जगह शानदार सरकारी स्कूल बनाये, आज वो जेल में हैं और बेईमान खुलेआम घूम रहे हैं. क्या नोटबंदी से भ्रष्टाचार-आतंकवाद ख़त्म हुआ? अगर पढ़ी-लिखी सरकार होती तो नोटबंदी नहीं करती. मोदी जी ने ख़ुद कहा है कि वो स्कूल तक पढ़े हैं आज आधुनिक 21वीं सदी में भारत का PM पढ़ा-लिखा होना चाहिए".