भोपाल।एमपी में अब 55 जिले हो गए हैं, मैहर और पांढुर्णा को जिला बनाया गया है. राजस्व विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं, वहीं पांढुर्णा और सौसर को मिलाकर पांढुर्णा जिला बनाया गया है. आपको बता दें कि कई सालों से मैहर और पांढुर्णा को जिला बनाए जाने की मांग उठ रही थी, शिवराज सिंह ने ये एलान किया था कि दोनों शहरों को जिला बनाया जायेगा और आचार संहिता लगने के पहले राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.
MP New Districts: मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़ी, 2 नए जिलों के गठन के राजस्व विभाग ने जारी किए आदेश..जानें अब कितने हुए डिस्ट्रिक्ट?
मध्य प्रदेश में 2 नए जिलों के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है, राजस्व विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. अब कुल मिलाकर एमपी में 55 जिले हो गए हैं.
Published : Oct 5, 2023, 12:49 PM IST
आचार संहिता लगने से पहले मध्यप्रदेश में दो नए जिलों का गठन:पांढुर्णा तहसील के 74 और सौसर तहसील के 137 हल्के मिलाकर जिला बनाया गया है, तो वहीं मैहर, अमरपाटन और रामनगर को मिलाकर मैहर नया जिला बना है. आचार संहिता लगने से पहले नए जिलों का गठन किया गया है, अब मध्यप्रदेश में कुल 55 जिले है. इसके पहले मऊगंज को नया जिला बनाया गया था.
सियासी फायदा मिल सकता है बीजेपी को:नए जिले बनने के बाद बीजेपी को चुनावो में इसका फायदा मिल सकता है, वहीं कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने के लिए पांढुर्णा को जिला बनया गया हैं, इससे बीजेपी उनके गढ़ को भेद सकेगी. सीएम शिवराज सिंह ने पिछोर को जिला बनाने का एलान भी किया था, उन्होंने कहा था कि इसे गंभीरता से विचार किया जा रहा है. इससे पहले, इस महीने की शुरुआत में मऊगंज को नए जिला बना दिया गया था, मध्य प्रदेश में जिलों की कुल संख्या 53 थी. बता दें कि सीएम शिवराज ने इस साल 4 मार्च को प्रदेश के 53वें जिले के रूप में मऊगंज की घोषणा की थी, अब दो जिलों को मिलाकर ये संख्या 55 हो गई है.