इंदौर।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड आज से मध्य प्रदेश के दौरे पर है. पीएम पुष्प कमल इंदौर पहुंचे जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर एयरपोर्ट पर उनको रिसीव किया. नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व एयरपोर्ट पर उत्साह का माहौल दिखा. यहां बालिकाओं द्वारा कथक नृत्य, निमाड़ के गणगौर और भगोरिया नृत्य के साथ उनका भव्य स्वागत किया. युवाओं के स्वर ध्वज पथक के 50 सदस्यीय दल ने ढोल तासों और केसरिया ध्वज के साथ प्रधानमंत्री दहल का स्वागत किया. इस दौरान अपने स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री प्रचंड खासे खुश नजर आए.
स्वागत से गदगद हुए पीएम पुष्प कमल: जानकारी के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इंदौर पहुंचे. इंदौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इंदौर के विभिन्न भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर एयरपोर्ट को भव्य रूप से सजाए गया. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ उनकी बेटी गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी इंदौर पहुंचे हैं.
प्रचंड बोले इंदौर पहली बार आया हूं:इंदौर पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज नेपाली रंग में रंगे नजर आए. पुष्प कमल दहल के इंदौर पहुंचने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी करने इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां जब नेपाल के प्रधानमंत्री का आगमन हुआ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेपाली टोपी पहने दिखाई दिए. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पुष्प कमल दहल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. वहीं, लोन में चर्चा के दौरान भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नेपाली रंग में रंगे नजर आए. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने बताया कि ''वह भोपाल तो पूर्व में आ चुके हैं लेकिन इंदौर पहली बार आए हैं.'' इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से नेपाल के प्रधानमंत्री का परिचय कराया. वहीं, पुष्प कमल दहल ने मुख्यमंत्री का परिचय अपनी बेटी गंगा दहल से कराया. यह पहला मौका था जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रियों के साथ सभी जनप्रतिनिधियों से प्रधानमंत्री का परिचय कराते नजर आ रहे थे.