दिल्ली

delhi

MP नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद पर धमकी देने का लगाया आरोप

By

Published : Mar 22, 2021, 9:32 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 11:09 PM IST

महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर धमकी देने का आरोप लगाया है.

नवनीत राणा
नवनीत राणा

नई दिल्ली : महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है.

नवनीत राणा ने पत्र में लिखा है कि संसद में उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाए. इसके बाद अरविंद सावंत ने उन्हें जेल में डालने की धमकी दी है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र

नवनीत राणा आरोप लगाया कि शिवसेना सांसद ने उनसे कहा कि 'तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डाल देंगे.

हालांकि, अरविंद सावंत ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को झूठा बताया है. नवनीत राणा के आरोपों पर अरविंद सावंत ने कहा है कि मैं उसे क्यों धमकी दूंगा? उस समय उनके पास लोग मौजूद थे, तो, वे बता सकते हैं कि क्या मैंने उन्हें धमकी दी. शिवसेना सांसद ने कहा कि उनकी बात करने का तरीका और बॉडी लैंग्वेज गलत है.

अरविंद सावंत का बयान

पढ़ें- आरोप लगाना विपक्ष का काम, जरूरी नहीं उनके हर सवाल का जवाब दें : राउत

बता दें कि सोमवार को ही संसद के दोनों सदनों में एंटीलिया केस को लेकर जमकर बहस हुई. बीजेपी सांसदों ने तो उद्धव सरकार को घेरा ही, महाराष्ट्र के अमरावती सांसद भी पीछे नहीं रहीं और महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाए.

Last Updated : Mar 22, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details