नई दिल्ली :अमरावती से सांसद नवनीत राणा को कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने इसे लेकर नई दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई है. डीसीपी अमृता गुगलोथ ने इस शिकायत पर FIR दर्ज करने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि इस पूरे मामले की छानबीन कर धमकी देने वाले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
सांसद नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली में FIR दर्ज - नवनीत राणा को मिली जान से मारने की धमकी
अमरावती से सांसद नवनीत राणा को कॉल कर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. इस मामले में उन्होंने नई दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा नॉर्थ एवेन्यू इलाके में सांसद के फ्लैट में रहती हैं. उनके पर्सनल असिस्टेंट ने नॉर्थ एवेन्यू थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि बीते मंगलवार शाम के समय उन्हें लगभग 20 मिनट के भीतर 11 बार कॉल कर धमकी दी गई है. कॉल करने वाला उनके साथ अभद्र भाषा में बात करते हुए महाराष्ट्र आने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था. इसके साथ ही उन्हें धमकी दी गई कि अगर उन्होंने हनुमान चालीसा को लेकर बातचीत की तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. इसे लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत कर आरोपी को पकड़ने की मांग की.
ये भी पढ़ें :नवनीत राणा ने दिल्ली में किया हनुमान चालीसा पाठ, बोलीं-उद्धव की करप्शन की लंका के विरुद्ध लड़ूंगी युद्ध
नई दिल्ली जिला डीसीपी अमृता गुगुलोथ के अनुसार, पुलिस ने फिलहाल उनकी शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है. उन्होंने जो मोबाइल नंबर कॉल करने वाले का दिया है, उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही धमकी देने वाले शख्स को पकड़ने में कामयाब रहेंगे. गौरतलब है कि बीते अप्रैल महीने में नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी. बीते 23 अप्रैल को उन्हें महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में वह जमानत पर हैं.