दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः 'अग्निपथ' पर हिंसा भड़काने में विपक्षी दल कामयाब...महिलाएं सीएम आवास पर पढ़ें हनुमान चालिसा- नवनीत कौर राणा - Navneet Kaur Rana urges to thank PM Modi for Agnipath

राजस्थान के कोटा दौरे पर शनिवार को आई अमरावती सांसद नवनीत कौर राणा ने अग्निपथ के मामले में विपक्षी पार्टियों पर हमला किया (Navneet Kaur Rana targets opposition on Agnipath protest) है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दल हिंसा भड़काने में कामयाब रहे हैं. साथ ही उन्होंने युवाओं से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने और नूपुर शर्मा मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

Navneet Kaur Rana in Kota, Navneet Kaur Rana targets opposition on Agnipath protest
अमरावती से सांसद नवनीत कौर राणा.

By

Published : Jun 19, 2022, 12:28 AM IST

कोटा. बीते दिनों महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर विवादों में आई अमरावती से सांसद नवनीत कौर राणा शनिवार को पति रवि राणा के साथ कोटा दौरे पर आईं. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि अग्निवीर बनाने की योजना केंद्र सरकार लेकर आई है. चार साल बाद इन अग्निवीरों के एग्जाम होंगे. इसके बाद उन्हें अन्य कई अवसर भी मिलेंगे. इनके लिए कोटा भी रखा गया है. सरकारी जॉब के अवसर कम थे, ऐसे में केंद्र सरकार ने यह योजना लाकर युवाओं को फायदा पहुंचाने का काम किया है. इस पर पीएम मोदी का अभिनंदन करना (Navneet Kaur Rana urges to thank PM Modi for Agnipath) चाहिए.

साथ ही उन्होंने कहा कि युवा इस मामले को लेकर विरोध में तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. लोकतंत्र की व्यवस्था में विरोध करना जायज है, लेकिन यह एक सीमा में रहकर होना चाहिए. राज्य व देश का नुकसान करके उसे पीछे ले जाकर कोई फायदा नहीं होने वाला है. अभी तक 260 युवाओं पर मुकदमा दर्ज हो गया है, जिस जॉब के लिए यह युवा लड़ रहे हैं, उसी को यह मुकदमे उनसे दूर कर देंगे. उन्होंने विपक्ष को इस मामले में घेरते हुए कहा कि राजनीतिक दल इस मामले में अपनी रोटियां सेक रहे हैं. हिंसा भड़काने में भी काफी हद तक कामयाब भी रहे हैं.

अमरावती से सांसद नवनीत कौर राणा.

पढ़ें:Gehlot Cabinet Meeting: अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्ताव पास...कहा- मोदी सरकार इसे वापस ले

राजस्थान की महिलाएं भी पढ़ें सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा:महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने के बयान के बाद उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि मुझे महाराष्ट्र सरकार ने यातनाएं दी हैं. देशद्रोह की धारा लगा दी गई और 14 दिन जेल में भी मुझे रखा गया. पहली बार हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर एक महिला के साथ ऐसा महाराष्ट्र में हुआ है. अगर बाला साहब ठाकरे होते, तो ऐसी पीड़ा महिलाओं के ऊपर नहीं होने देते. हम भी हनुमान चालीसा और संकट मोचन को तभी याद करते हैं, जब हमारे पर संकट आता है. उन्होंने राजस्थान की महिलाओं से भी आह्वान किया कि वे बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री निवास के बाहर जाकर हनुमान चालीसा पढ़ें.

पढ़ें:Agnipath protest: देशभर में प्रदर्शन, बिहार में दिन में बंद रहेगा ट्रेनों का परिचालन

हैट रेट बढ़ाने वाले कई आरोपी खुले घूम रहे:कौर ने भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पार्टी ने प्रवक्ता को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने इस पर माफी मांग ली और कहा है कि गलती से उन्होंने यह बात कह दी थी. अपना स्टेप पीछे लिया है. ऐसे में ज्यादा कोई गुनाह उन्होंने नहीं किया है. ऐसे कई गुनाहगार देश में फ्री घूम रहे हैं, जिन्होंने हमारे लोगों में हैट रेट बढ़ा दी है. उन पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई है. केवल नूपुर शर्मा के मामले पर ही दबाव की राजनीति की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details