नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (TMC supremo Mamata Banerjee) की पार्टी ने पश्चिम बंगाल के अलावा देशभर में 21 जुलाई यानी आज वर्चुअल रैली करने का फैसला लिया है. हालांकि, इस बार कोरोना के कारण ये रैली वर्चुअली होने जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इरादा बंगाल के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी जनता को संबोधित करने का है. इस पर कोकराझार सीट से लोकसभा सांसद नबा कुमार सरानिया ने कहा कि टीएमसी असम की जनता के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है.
उन्होंने कहा कि लोग कांग्रेस और एआईयूडीएफ गठबंधन को भाजपा की बी टीम के रूप में सोचते हैं और दोनों दलों के बीच मतभेद पहले ही सामने आ चुके हैं. इसलिए, असम में टीएमसी का प्रवेश राज्य के राजनीतिक समीकरण में एक बड़ा विकास हो सकता है, जो यहां पर भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकती है. पश्चिम बंगाल में पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सरानिया ने कहा कि भाजपा के खिलाफ टीएमसी की जीत ने अन्य राज्यों में कई गैर-भाजपा दलों को प्रेरित किया है.
टीएमसी एक प्रमुख भूमिका निभा सकती है. असम में अल्पसंख्यक भी टीएमसी में जाने के इच्छुक हैं. 2019 के बाद, मैंने यह भी पाया है कि अल्पसंख्यक एक अलग गठबंधन की तलाश कर रहे हैं जो उन्हें सुरक्षा दे सके, क्योंकि वे भाजपा का समर्थन नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी रणनीतिक गलतियों के कारण बैक टू बैक चुनाव हार गई है.
पढ़ें: West Bengal By-Election : टीएमसी की अपील, छह माह के भीतर कराएं चुनाव