दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jabalpur Murder: तलाकशुदा हिंदू युवती को शादी का झांसा देकर फंसाया,बेरहमी से पीटा,इलाज के दौरान मौत - इलाज के दौरान मौत

जबलपुर में मुस्लिम युवक ने तलाकशुदा हिंदू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया. शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव इन में रहने लगा. जब युवती ने शादी का दबाव डाला तो युवक ने उसे बेरहमी से पीटा. युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

muslim youth killed live in partner
तलाकशुदा हिंदू युवती को शादी का झांसा देकर फंसाया हत्या का केस गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 11:39 AM IST

तलाकशुदा हिंदू युवती को शादी का झांसा देकर फंसाया हत्या का केस गिरफ्तार

जबलपुर। किसी शायर ने लिखा है कि.. वो मौत की परछाई थी, जो जिंदगी बन कर आई थी. यह पंक्ति सटीक बैठती हैं जबलपुर की तलाकशुदा युवती खुशबू ठाकुर पर. प्यार की चाहत में दूसरे समुदाय के युवक से प्यार कर बैठी युवती को इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने बाली खुशबू ठाकुर की शादी सिवनी जिले के लखनादौन में हुई थी लेकिन पति से तलाक के बाद खुशबू वापस अपने मायके में आकर रहने लगी.

मुस्लिम युवक के जाल में फंसी:कुछ दिन बीत जाने के बाद तलाकशुदा हिंदू युवती मुस्लिम युवक बंटू खान के प्यार में फंस गई. मुस्लिम युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगा. 3 साल तक युवती के साथ किराए के मकान में लिव इन मे रहने के बाद जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो बंटू ने जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

ऐसे फंसाया महिला को :कहा भी गया है कि अगर मोहब्बत संस्कारों के दायरे में रहे तो जीवन संवार देती है. मर्यादा से बाहर हुआ इश्क हंसती-खेलती जिंदगी को भी नर्क बना देती है. खुशबू ठाकुर नाम की युवती का अपने पति से तलाक हो गया. तलाक के बाद से खुशबू अकेले रह रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात बंटू खान नाम के युवक से हो गई. बंटू खान को पता चला कि खुशबू का अपने पति से तलाक हो गया है तो उसने इसका फायदा उठाते हुए उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया. बंटू खान इसके बाद खुशबू के साथ किराए का मकान लेकर लिव इन में रहने लगा. इस दौरान बंटू खान ने कई मकान भी बदले.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

सिर में गंभीर चोटें लगने से महिला की मौत :बीती 27 मई को शादी की बात करने पर बंटू ने खुशबू को इतना पीटा उसके सिर में गंभीर चोटें आईं. इसके बाद बंटू खान खुशबू को गंभीर हालात में छोड़कर भाग गया. लेकिन जब घर का दरवाजा नहीं खुला ,तब खुशबू के मकान मालिक ने जाकर देखा. खुशबू गंभीर हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी. इसके बाद खुशबू को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान खुशबू की मौत हो गई. मेडिकल अस्पताल से मिली सूचना के बाद पहुंची पुलिस का कहना है कि खुशबू की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुई है. पुलिस ने बंटू खान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 5, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details