भोपाल।मध्यप्रदेश में मॉनसून की धमाकेदार एंट्री के बाद भी प्रदेश के 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में 40 फीसदी तक कम बारिश हुई है. हालांकि अब तक अच्छी बारिश को तरस रहे, जिलों में मॉनसून मेहरबान होता दिखाई दे रहा है. प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सहित एक दर्जन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं बुंदेलखंड के छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, रीवा, सतना सहित डेढ़ दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उधर कई इलाकों में कम बारिश के चलते अब तक प्रदेश के कई बड़े डैम आधे ही भर पाए हैं. जल संसाधन विभाग के अनुसार प्रदेश के 47 फीसदी जलाशय ही 90 फीसदी से ज्यादा भर सके हैं, जबकि इनकी कुल संख्या 265 है.
पिछले 24 घंटे में यहां जमकर बरसे बदरा:मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई है. मंडला जिले के बिछिया में पिछले 24 घंटे में 24 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसी तरह शहडोल जिले में 23 सेंटीमीटर, अनूपपुर में 16 सेंटीमीटर, अमरकंटक में 15 सेंटीमीटर, जबलपुर के रीठी में 14 सेंटीमीटर, कटनी में 13 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के जबलपुर संभाग में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके चलते जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम बैतूल के अलावा कटनी और पन्ना जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, दतिया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यानी इन स्थानों पर 6 सेंटीमीटर से 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है.