दिल्ली

delhi

दरगाह पर भगवा रंग पोतकर माहौल 'काला' करने की कोशिश, भड़का मुस्लिम समाज

By

Published : Jun 18, 2023, 7:19 AM IST

Updated : Jun 18, 2023, 7:46 AM IST

नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में उस समय तनाव का माहौल बन गया है जब एक दरगाह को असामाजिक तत्वों ने भगवा रंग से पोत दिया. दरगाह के सेवादारों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही दरगाह को लेकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की है.

narmadapuram bhagwa painted on dargah
पचमढ़ी में दरगाह को पहुंचाई क्षति

दरगाह पर पोता भगवा रंग

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. पचमढ़ी के जिला मोहल्ला की पहाड़ी पर बनी प्राचीन दरगाह को असामाजिक तत्वों ने क्षति पहुंचाकर भगवा रंग से रंग दिया. दरगाह से जुड़े लोग पचमढ़ी थाने पहुंचे और इस मामले की शिकायत की. वहीं, थाना प्रभारी से जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को पकड़ कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसके अलावा दरगाह के पुनर्निर्माण पर सुरक्षा की मांग भी लोगों ने की है.

पचमढ़ी में दरगाह को पहुंचाई क्षति

एक महीने से दरगाह के साथ हो रही छेड़छाड़: दरगाह के सेवादारों ने बताया कि ''पहाड़ी पर जलाल साहब की दरगाह लगभग 300 से 400 साल पुरानी है. यहां सभी धर्मों के लोगों की आस्थाएं जुड़ी हुई हैं. हर धर्म का व्यक्ति दरगाह पर आकर अपनी मनोकामना की पूर्ति करता है. दरगाह से जुड़े हनीफ खान और मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि पिछले 1 महीने से लगातार दरगाह से छेड़छाड़ करने का क्रम जारी है. हाल ही में दरगाह को क्षति पहुंचाई गई है. यहां पर भगवा रंग पोत दिया गया और मजार के ऊपर मिट्टी डाल दी गई है.''

सेवादानों ने थाने में दिया शिकायती आवेदन

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

सुरक्षा मुहैया कराने की मांग:सेवादारों ने बताया कि ''दरगाह पर असामाजिक तत्वों ने क्षति पहुंचाई है. जिसकी शिकायत थाना प्रभारी रविंद्र पाराशर से करते हुए कहा कि आरोपियों को तीन से चार दिनों के अंदर गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए. ताकि कोई दोबारा इस तरह की शर्मनाक हरकत न करे. हम इस दरगाह को दोबारा बना रहे हैं इसके लिए हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए.''

Last Updated : Jun 18, 2023, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details