नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. पचमढ़ी के जिला मोहल्ला की पहाड़ी पर बनी प्राचीन दरगाह को असामाजिक तत्वों ने क्षति पहुंचाकर भगवा रंग से रंग दिया. दरगाह से जुड़े लोग पचमढ़ी थाने पहुंचे और इस मामले की शिकायत की. वहीं, थाना प्रभारी से जल्द से जल्द असामाजिक तत्वों को पकड़ कर कार्रवाई करने की मांग की गई है. इसके अलावा दरगाह के पुनर्निर्माण पर सुरक्षा की मांग भी लोगों ने की है.
एक महीने से दरगाह के साथ हो रही छेड़छाड़: दरगाह के सेवादारों ने बताया कि ''पहाड़ी पर जलाल साहब की दरगाह लगभग 300 से 400 साल पुरानी है. यहां सभी धर्मों के लोगों की आस्थाएं जुड़ी हुई हैं. हर धर्म का व्यक्ति दरगाह पर आकर अपनी मनोकामना की पूर्ति करता है. दरगाह से जुड़े हनीफ खान और मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि पिछले 1 महीने से लगातार दरगाह से छेड़छाड़ करने का क्रम जारी है. हाल ही में दरगाह को क्षति पहुंचाई गई है. यहां पर भगवा रंग पोत दिया गया और मजार के ऊपर मिट्टी डाल दी गई है.''