भोपाल : भोपाल गैस त्रासदी को 37 साल हो चुके हैं लेकिन गैस पीड़ितों का आरोप है कि सरकारों ने उनके लिए कुछ नहीं किया. सभी वादाखिलाफी करते रहे. पीड़ितों का आरोप है कि चाहे सरकारें किसी की भी रही हों, किसी ने भी हमारी परेशानियों को (Bhopal Gas Tragedy) गंभीरता से नहीं लिया. इसी मुद्दे पर ईटीवी भारत ने गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग से खास बातचीत की.
सवाल -भोपाल गैस त्रासदी को 37 साल हो चुके हैं. आपकी सरकार ने क्या किया.
जवाब -भोपाल की गैस त्रासदी दुर्भाग्यपूर्ण रही और यह त्रासदी वह है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती. मैं खुद भी गैस पीड़ित हूं. मैं उनका दर्द जानता हूं. लेकिन कांग्रेस की सरकार की गलतियां रहीं. जिसमें तत्कालीन केंद्र और राज्य (vishwas sarang on bhopal gas tragedy) सरकार दोनों ही जिम्मेदार हैं. मैं सीधे तौर पर आरोप लगा रहा हूं कि कांग्रेस सरकार ने गैस पीड़ितों की बिल्कुल चिंता नहीं की. सरकारी विमान मुहैया कराकर एंडरसन को विदेश भेजा गया. ये एक षड़यंत्रपूर्वक किया हुआ काम था.
सवाल -आप की सरकार केंद्र और राज्य दोनों में है. आप क्या करने जा रहे हैं.
जवाब -हमारी सरकार ने गैस पीड़ितों की चिंता की है. उनका सामाजिक उत्थान हुआ है. आर्थिक उत्थान हो या फिर चिकित्सा की बात हो, हमने सब सुविधाएं मुहैया कराईं हैं. गैस त्रासदी में विधवा हुई महिलाओं को कल्याणी कहा जाता है, (Bhopal Gas Tragedy compensation) उनके लिए पेंशन शुरू कराई. इलाज की जरूरत है तो इलाज भी अस्पतालों में किया जा रहा है.
सवाल -आपकी योजना यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री की जमीन पर स्मारक बनाने की है.