उज्जैन: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस के दिन सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया है. एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'परेड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल थे और सनातन संस्कृति की झलक थी, परेड में ना तो देश के फर्जी पिताजी थे, ना फर्जी चाचा थे, ना लोहे की महिला थी और ना ही कंप्यूटर के आविष्कारक थे. परेड में काशी विश्वनाथ और वैष्णो देवी की झांकी थी और सनातन संस्कृति का नजारा था. देश सही में बदल रहा है और अंग्रेजी गुलामों के जबड़ों से बाहर निकल रहा है'. इस पोस्ट के बाद मोहन यादव को लगातार घेरा जा रहा है.
मोहन यादव का विवादित बयान कांग्रेस ने मंत्री को बताया गोडसे की मानसिकता वाला
इस पोस्ट के बाद कांग्रेस ने मोहन यादव पर हमला करते हुए कहा कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों की शहादत को भूल गए हैं. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि राय ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि, 'नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार पटेल व सनातन धर्म की बात तो स्वागत योग्य है, लेकिन मंत्री जी की गोडसे विचारधारा ने बता दिया कि वो महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पंडित नेहरू के बारे में क्या राय रखते हैं. जिन लोगों ने देश के लिए बलिदान दिया उनके बारे में विवादित बातें करके मंत्री मोहन यादव समाज को क्या शिक्षा और संदेश दे रहे हैं.
मोहन यादव का विवादित बयान यह भी पढ़ें-चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए यूपी पुलिस को पूरी तरह से किया जाएगा सहयोग: मध्य प्रदेश पुलिस