दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोबाइल सिग्नल पाने के लिए 50 फुट ऊंचे झूले पर चढ़े मध्य प्रदेश के मंत्री

मध्य प्रदेश के मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव मोबाइल सिग्नल पाने के लिए गांव के मेले में लगे 50 फुट ऊंचे झूले पर चढ़ गए. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि क्या यही है ‘डिजिटल भारत’.

50 फुट ऊंचे झूले पर चढ़े मध्य प्रदेश के मंत्री
50 फुट ऊंचे झूले पर चढ़े मध्य प्रदेश के मंत्री

By

Published : Feb 21, 2021, 10:55 PM IST

अशोकनगर (मप्र) :मोबाइल सिग्नल पाने के लिए गांव के मेले में लगे झूले पर चढ़ने की मध्य प्रदेश के मंत्री की फोटो चर्चा में है.

दरअसल मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव खराब नेटवर्क के चलते सिग्नल की तलाश में अशोकनगर जिले में एक गांव में चल रहे मेले में लगे झूले पर बैठकर 50 फुट ऊंचाई पर गए.

उनकी एक तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि क्या यही 'डिजिटल भारत' है.
आमखो गांव में झूले पर बैठे मंत्री की यह तस्वीर रविवार को एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

मंत्री का वीडियो वायरल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह गांव मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव के गांव सुरेल के पास है और चंदेरी तहसील में आता है. वह इस गांव में नौ दिन की भागवत कथा करवा रहे हैं और इस कार्यक्रम में मेला भी लगा हुआ है, जिसमें झूले लगे हुए हैं.

इलाके में मोबाइल नेटवर्क की परेशानी रहती है, इसलिए मंत्री झूले का इस्तेमाल कर ऊंचाई पर पहुंच कर लोगों से मोबाइल पर बात करते हैं.

यादव ने मीडिया से कहा, 'स्थानीय लोग अपनी समस्याओं को लेकर मेरे पास आ रहे हैं. इलाके में खराब मोबाइल नेटवर्क के चलते मैं उनकी मदद नहीं कर पा रहा हूं.'

पढ़ें- शिविर में हाथी को पीटने का वीडियो वायरल

उन्होंने कहा, 'इसलिए मैं अच्छे सिग्नल पाने के लिए इस झूले पर बैठ कर ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अधिकारियों से बात करता हूं और लोगों की समस्याओं का निराकरण करवाता हूं.' यादव ने कहा, ' मैं भागवत कथा एवं श्रीराम महायज्ञ करवा रहा हूं, नौ दिन इस गांव में रहूंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details