अशोकनगर (मप्र) :मोबाइल सिग्नल पाने के लिए गांव के मेले में लगे झूले पर चढ़ने की मध्य प्रदेश के मंत्री की फोटो चर्चा में है.
दरअसल मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव खराब नेटवर्क के चलते सिग्नल की तलाश में अशोकनगर जिले में एक गांव में चल रहे मेले में लगे झूले पर बैठकर 50 फुट ऊंचाई पर गए.
उनकी एक तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि क्या यही 'डिजिटल भारत' है.
आमखो गांव में झूले पर बैठे मंत्री की यह तस्वीर रविवार को एक समाचार पत्र में प्रकाशित हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह गांव मंत्री ब्रजेंद्र सिंह यादव के गांव सुरेल के पास है और चंदेरी तहसील में आता है. वह इस गांव में नौ दिन की भागवत कथा करवा रहे हैं और इस कार्यक्रम में मेला भी लगा हुआ है, जिसमें झूले लगे हुए हैं.