सुलतानपुर :भाजपा सांसद मेनका गांधी इन दिनों सुलतानपुर के दौरे पर हैं. वह लगातार वार्ड समेत चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल के पक्ष में सभाएं कर रहीं हैं. इस दौरान मंगलवार को सांसद ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने पार्टी की प्राथमिकताएं गिनाईं. कहा कि पार्टी के सभी उम्मीदवारों पर जनता ने भरोसा जताया तो तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे. इससे जिले में बदलाव लाना भी बेहद आसान हो जाएगा.
बातचीत में सांसद मेनका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बहुत अच्छा संदेश दिया है. इससे रोजगार का विस्तार होगा और महिलाएं भी जुड़ेंगी. पहले मैंने भी इसे विस्तार देने के लिए 10,000 महिलाओं को एकत्र किया था. सुलतानपुर की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं भी यदि तैयार हो जाएं तो हम हर तरह से मदद करने को तैयार हैं. सांसद ने कहा कि विदेश में जहां भी भारतीय नागरिक फंसे होते हैं, वहां प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के लोग जाते हैं. उन्हें वहां से निकालने और स्वदेश वापसी के लिए काम किया जाता है.