जबलपुर (मप्र) : मध्य प्रदेश पुलिस ने एक व्यक्ति को मुंबई में आतंकी हमले की अफवाह फैलाने के आरोप में यहां गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने कथित रूप से मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को बृहस्पतिवार को फोन कर वहां आतंकी हमला होने की सूचना दी थी, जो अफवाह फैलाने के इरादे से किया गया था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, इस व्यक्ति ने दावा किया था कि वह थल सेना से है और मुंबई में ‘न्यूक्लियर बम’ के साथ हमला होगा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) रेलवे स्टेशन, कुर्ला रेलवे स्टेशन, अभिनेता शाहरुख खान के बंगले के पास और नवी मुंबई के खारघर में एक गुरुद्वारे के पास जैसी जगहों पर बमबारी होगी.
हालांकि धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया. यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी है. जबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने बताया कि जितेश ठाकुर (35) को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा साझा किए गए मोबाइल नंबर के आधार पर शनिवार को यहां गिरफ्तार किया गया और जेल में भेज दिया गया है.