निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. इसमें 4 साल का मासूम भी शामिल है. इस सनसनीखेज घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. केशरीगंज निवासी आनंद उर्फ चौकी रैकवार (30 वर्ष) ने अपनी पत्नी राखी (20 वर्ष) एवं 4 साल के पुत्र के साथ आत्महत्या कर ली.
मौके पर पहुंची पुलिस: स्थानीय निवासियों की मानें तो शनिवार को ही युवक अपने परिवार के साथ ससुराल से लौटकर आया था. इस घटना को लेकर सभी लोग सकते में हैं. वहीं घटना की सूचना पर पृथ्वीपुर थाना पुलिस के साथ ही एसडीओपी मौके पर पहुंच गए है. पुलिस ने तत्काल ही एफएसएल की टीम को भी बुला लिया और पंचनामा बनाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.