भोपाल।विदिशा और दतिया सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में मदरसों में कुछ आपत्तिजनक पढ़ाने के मामले में मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "विषय ध्यान में आया है, अब इस विषय को मैंने सरसरी तौर पर देखा है और इस तरह की किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मदरसों की पठन सामग्री की और इस मामले में जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से पठन सामग्री की जांच करवाई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि मदरसों के पठन सामग्री में कुछ भी आपत्तिजनक ना हो. (MP madrasas study material)
फिल्म निर्माताओं का एमपी में स्वागत: मध्य प्रदेश फिल्मों के लिए फ्रेंडली स्टेट कहा जाता है और यहां फिल्म के सेट पर व अन्य जगहों पर उनका विरोध होता है इस पर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि, "कहीं कोई विरोध नहीं होगा और न ही कोई विवाद होगा जो भी निर्माता निर्देशक आना चाहते हैं फिल्म निर्माण के लिए उनका स्वागत है."
अब नहीं बहकेगा MP का किसान:कमलनाथ ने ट्वीट, 'उनकी सरकार में उनके द्वारा 2 लाख तक की कर्ज माफी का आदेश भी ट्वीट किया गया है', इस पर अपना पक्ष रखते हुए गृहमंत्री ने कहा कि, "कमलनाथ जी यह 420 कि श्रेणी में आता है कल का ट्वीट मैंने देखा है आपका, आदेश भी उसमें आपने डाला है जिसमें स्पष्ट लिखा हुआ है 2 लाख की सीमा तक का फसल ऋण 31 मार्च तक माफ किया जाता है. पर एक का भी 2 लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ, पूरे प्रदेश में किसानों को डिफाल्टर और बना दिया. आपको अब मध्य प्रदेश का किसान समझ चुका है और आप फिर से वही बात दोहरा रहे हैं कि हमारी सरकार आएगी तो हम फिर से कर्ज माफी करेंगे अब किसान आपके बहकावे में आने वाला नहीं है, काठ की हांडी बार नहीं बार चढ़ती है."