भिंड।चुनावी दौर में राजनीतिक दलों और आरोप प्रत्यारोप के साथ शिकायत-शिकवे और ऑडियो वीडियो वायरल होने जैसी तमाम खबरें सामने आती रही हैं. इस बीच जब मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव है, तो प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में शुमार लहार विधानसभा क्षेत्र में भी एक वायरल हुआ फोन कॉल का ऑडियो इन दिनों छाया हुआ है. इस वायरल ऑडियो में एक हुबहू नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह जैसी लग रही है. जो चुनाव में लेनदेन की बात कर रहे है. हालांकि इस ऑडियो के सत्यता की पुष्टि ETV Bharat नहीं करता है, लेकिन इस संबंध में एक शिकायत लहार थाने में भी की गई है.
क्या है वायरल हुए ऑडियो में:असल में वायरल ऑडियो में जो अवाज सुनाई दे रही है. वह दो लोगों के बीच की बातचीत है. सबसे पहले फोन लगाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मोंटी बताया और फिर कहा कि "नेता जी बात करना चाहते हैं..." दूसरी अवाज नेता जी की थी, जिसे डॉ गोविंद सिंह की आवाज माना जा रहा है. नेता जी ने चुनाव में पैसे के लेनदेन और मिलने ना आने के बारे पूछताछ की. फिर गुस्से में गालियां देते हुए पैसा वापस मांगा और चुनाव बाद ठिकाने लगाने की भी धमकी दी. वहीं दूसरी और मौजूद व्यक्ति ने सीमित जवाब दिये और कॉल कट कर दिया"