दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP में नेता प्रतिपक्ष का ऑडियो वायरल, चुनावी लेन-देन पर पर हो रही बात, गोविंद सिंह ने पुलिस में की शिकायत - चुनावी लेनदेन पर गोविंद सिंह की बात

Leader of opposition Audio Viral: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के बीच एक वायरल ऑडियो ने सुर्खियां बटोर रखी है. क्योंकी ये ऑडियो मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और लहार विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ गोविंद सिंह का बताया जा रहा है. इस ऑडियो में दो लोगों के बीच हो रही बातचीत में नेता चुनाव को लेकर रुपयों के लेनदेन पर बहस हो रही है.

Leader of opposition Audio Viral
डॉ. गोविंद सिंह

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 10:32 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 11:03 PM IST

नेता प्रतिपक्ष का ऑडियो वायरल

भिंड।चुनावी दौर में राजनीतिक दलों और आरोप प्रत्यारोप के साथ शिकायत-शिकवे और ऑडियो वीडियो वायरल होने जैसी तमाम खबरें सामने आती रही हैं. इस बीच जब मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव है, तो प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों में शुमार लहार विधानसभा क्षेत्र में भी एक वायरल हुआ फोन कॉल का ऑडियो इन दिनों छाया हुआ है. इस वायरल ऑडियो में एक हुबहू नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह जैसी लग रही है. जो चुनाव में लेनदेन की बात कर रहे है. हालांकि इस ऑडियो के सत्यता की पुष्टि ETV Bharat नहीं करता है, लेकिन इस संबंध में एक शिकायत लहार थाने में भी की गई है.

क्या है वायरल हुए ऑडियो में:असल में वायरल ऑडियो में जो अवाज सुनाई दे रही है. वह दो लोगों के बीच की बातचीत है. सबसे पहले फोन लगाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मोंटी बताया और फिर कहा कि "नेता जी बात करना चाहते हैं..." दूसरी अवाज नेता जी की थी, जिसे डॉ गोविंद सिंह की आवाज माना जा रहा है. नेता जी ने चुनाव में पैसे के लेनदेन और मिलने ना आने के बारे पूछताछ की. फिर गुस्से में गालियां देते हुए पैसा वापस मांगा और चुनाव बाद ठिकाने लगाने की भी धमकी दी. वहीं दूसरी और मौजूद व्यक्ति ने सीमित जवाब दिये और कॉल कट कर दिया"

ऑडियो जारी करने वाले के खिलाफ पुलिस में दिया आवेदन: इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल जोन के साथ इसे नेता प्रतिपक्ष से जोड़ा जाने लगा, तो डॉ गोविंद सिंह इस संबंध में लहार पुलिस थाने में असवार क्षेत्र के रहने वाले रमेश कुशवाह के खिलाफ भाजपा की साजिश के तहत फर्जी ऑडियो बनाकर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.

यहां पढ़ें...

गोविंद सिंह कराई एफआईआर

'जांच में सिद्ध हो मेरा ऑडियो तो मुझ पर जो कार्रवाई': डॉ गोविंद सिंह ने इस ऑडियो की सत्यता का खंडन किया है. उनका कहना है की ये षड़यंत्र के तहत फर्जी ऑडियो तैयार किया गया है. इसे जारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ उन्होंने लहार थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है. साथ ही पुलिस से कहा है कि वे इसकी जांच कराये और दोषी पर कार्रवाई करे. अगर ऑडियो उनका है, तो उनपर करवाई करे. सत्य सबके सामने आना चाहिए.

Last Updated : Nov 3, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details