नई दिल्ली:जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (JDU National Executive Meeting) में सांसद ललन सिंह को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. आरसीपी सिंह ने बैठक में 'एक व्यक्ति, एक पद' का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक संदेश दिया है कि जदयू सिर्फ जाति विशेष की पार्टी नहीं है.
बैठक में केसी त्यागी और वशिष्ठ नारायण सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. इसके अलावा पार्टी के लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और राज्य इकाइयों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें -यूपीए सरकार ने कभी पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया : भूपेंद्र यादव
बैठक में सदस्यता अभियान की रूपरेखा और यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हो रही है. साथ ही प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पर संगठन को मजबूत बनाने पर भी मंथन हो रहा है.
ललन सिंह को जदयू का नया अध्यक्ष चुने जाने पर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ''सांसद ललन सिंह जी को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं. ललन सिंह जी ने हमेशा जनता दल यू को मजबूत करने का काम किया है, इनके नेतृत्व में पार्टी और आगे बढ़ेगी एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा.''
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी ललन सिंह को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ''मुंगेर से माननीय सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी को जनता दल यूनाइटेड (JDU) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उन्हें मेरी हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं.''
वहीं, जदयू एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी ललन सिंह को बधाई दी है. उन्होंने ट्ववीट कर कहा कि ''जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर राजीव रंजन सिंह जी उर्फ ललन बाबू को हार्दिक बधाई एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार. हमें पूर्ण विश्वास है कि आप दोनों के नेतृत्व में जनता दल (यू) और भी मजबूत होगा.''