जयपुर.राजस्थान में बहुत चर्चित पेपर लीक प्रकरण में अब ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जयपुर प्रवर्तन निदेशालय ने आरपीएससी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए आरपीएससी सदस्य, अध्यक्ष-सचिव को नोटिस दिया है. ईडी की ओर से शुरू हुई इस कार्रवाई पर पेपर लीक प्रकरण को लेकर लगातार आंदोलन करने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब ईडी मुंह से खाए हुए को नाक से निकाल लेगी.
मीणा ये किया ट्वीटःकिरोड़ी लाला मीणा ने कहा कि कई बार सबूतों के साथ बताया कि गहलोत सरकार के संरक्षण में नकल माफिया पेपर लीक कर युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है. सीबीआई जांच की मांग की, लेकिन सरकार ने इसकी अनुशंसा नहीं की. उन्होंने आरोप लगाया कि जांच के नाम पर सिर्फ प्यादों पर कार्रवाई और मगरमच्छों को क्लीन चिट देती रही. सरकार के इस खेल को देखते हुए मैंने ईडी को शिकायत भेजी थी. सूचना मिली है कि ईडी ने नोटिस भेजे हैं. अब ईडी मुंह से खाए हुए को नाक से निकाल लेगी. इसका खुलासा भी होगा कि पेपर लीक के मास्टरमाइंड और कोई नहीं, बल्कि सरकार में शीर्ष पर बैठे हुए लोग ही हैं. नकल माफिया के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होगा. करोड़ों रुपए का वह हिसाब भी बाहर आएगा जो युवाओं के सपनों को बेचकर 10 जनपथ भेजा गया.