खरगोन।जिले के चित्तौड़गढ़-भुसावल स्टेट हाइवे पर 15 अगस्त की दोपहर बहुत ही वीभत्स हादसा हुआ. इस हादसे को जिसने भी देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोटरसाइकिल के पिछले पहिये में एक कपड़े के बीच 4 साल की मासूम बच्ची का कंधे से अलग हुआ हाथ फंसा हुआ है. बच्ची का शहर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है. इंदौर के एक निजी अस्पताल में बुधवार को 5 घंटे की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने बच्ची के हाथ को जोड़ दिया. ऑपरेशन के बाद कंधे से हाथ तो पहले की तरह जुड़ गया. अभी बच्ची को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है.
चलती बाइक में हादसा :खरगोन के डायवर्सन रोड पर संचालित निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ.निशांत महाजन के मुताबिक बीते मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे 4 वर्षीय मासूम को पिता राकेश सोलंकी गंभीर हालत में अस्पताल लाए थे. बच्ची के कंधे से खून बह रहा था, जबकि उसका हाथ एक थैली में रखा था. बताया जाता है कि भगवानपुरा निवासी राकेश सोलंकी अपनी पत्नी सलिता के साथ बाइक पर सवार खरगोन की ओर आ रहे थे. महिला अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए थी. इसी दौरान हादसा हो गया.