खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को ग्रामीणों ने तालीबानी सजा दे दी. युवत को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. दरअसल चने चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार दिया. पिटाई के बाद उसे छोटी छैगांव के पास नाले के किनारे फेंक दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. हालांकि पुलिस की ओर से हत्या की वजह स्पष्ट नहीं की गई है. मृतक युवक के परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
नाले के किनारे मिला शव: शहर के मोघट थाने के पिछे शकर तालाब क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय फिराेज की हत्या हुई है. दरअसल फिरोज अधमरी हालत में रविवार को छोटी छैगांव के पास नाले के किनारे पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना की. छैगांवमाखन थाने से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस फिरोज को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई, लेकर बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने फिराेज के परिवार का पता लगाकर उन्हें घटना की जानकारी दी. परिजन छैगांवमाखन थाने पहुंचे और थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय से कहा कि ''उनके बेटे को गांव वालों ने मार दिया. वह चोरी नहीं करता था, वह तो दरवाजे खिड़की बनाने और वेल्डिंग का काम करता था. उसे बांधकर पीटा है, उसकी हत्या करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो.''