खंडवा। थाईलैंड के फुकेट बीच पर डूबने से खंडवा के स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सागर जुगतावत और उसके दोस्त हर्षित वर्मा की मौत हो गई. दोनों अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने थाईलैंड गए थे. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. सागर के साथ छोटा भाई मयूर भी था. दोनों के शव अभी थाईलैंड के अस्पताल में रखे हैं. बुधवार को पोस्टमार्टम और जरूरी कार्रवाई होने के बाद दोनों के शवों को वापस भारत लाया जाएगा.
तेज बहाव में बह गए सागर और हर्षित:सागर जुगतावत जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी जुगतावत का बेटा था. सागर के साथ छोटा भाई मयूर जुगतावत, दोस्त रूबल राठौड़, अथर्व राठौड़ और हर्षित पिता राजेश वर्मा चार दिन पूर्व थाइलैंड घूमने गए थे. बताया जाता है कि वे पिकनिक स्पॉट से कुछ दूर आगे नहा रहे थे. अचानक पानी के तेज बहाव में सागर, हर्षित और रूबल फंस गए. लहरों के साथ रूबल राठौर जैसे-तैसे बाहर आ गया. जिससे उसकी जान बच गई. डॉक्टर सागर जुगतावत और हर्षित वर्मा नहीं निकल पाए और दोनों की मौत हो गई.