कटनी।छोटे बच्चों को हर दिन स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन में अब गड़बड़ी नहीं हो पाएगी. इसके लिए मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कलेक्टर अवि प्रसाद ने एक फरमान जारी कर दिया है.अब आंगनबाड़ी में मिलने वाले आहार की क्वालिटी को रोज जिला कलेक्टर चेक करेंगे. इसके लिए मिड डे मिल का भोजन बनाने वाले समूह को एक टिफिन बतौर सैंपल कलेक्टर को भेजना होगा. जिसे कलेक्टर खुद चेक करेंगे, उनकी अनुपस्थिति में कोई भी अधिकारी भोजन को चेक करेगा. इसके बाद ही बच्चो को खाना परोसा जाएगा.
बच्चों के साथ किया भोजन :दरअसल, कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद को ये कदम क्यों उठाना पड़ा, उसका सबसे बड़ा कारण ये है कि 2 दिन पहले कलेक्टर अवि प्रसाद शासकीय प्राथमिक शाला कैरिन लाइन कटनी में बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन किया था, जिसमें भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं पाया गया. इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए समूह के संचालक आदर्श धार्मिक परमार्थिक एवं शैक्षणिक सेवा समिति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. समिति की ओर से भेजे गए जवाब से वे असंतुष्ट दिखे और आगे कार्रवाई करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने ये लिखित निर्देश जारी कर दिया है.