उज्जैन। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार शनिवार रात 8:00 बजे उज्जैन पहुंचे. बाबा कालभैरव के अनन्य भक्त होने चलते वह सीधे बाबा काल भैरव के दर्शन करने गए. उसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और रात्रि विश्राम करने के बाद प्रातः काल सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बने और अच्छी सीटें प्राप्त हों इसके लिए कामना की.
महाकाल की शरण में डीके शिवकुमार: धार्मिक नगरी अवंतिका उज्जैन में हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसमें आम के साथ खास लोग भी होते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी के चलते नेताओं का यहां आना लगा हुआ है, और भगवान से अपनी-अपनी पार्टी की जीत की कामना की जा रही है. इसी क्रम में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे थे. भगवान महाकाल के दर्शन के बाद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार विश्राम भवन पहुंचे और मीडिया से चर्चा की.