जबलपुर।शहर के घमापुर थाने में कुछ महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई है कि, जीसीएफ नंबर 2 शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक बच्चियों के साथ बदसलूकी करता है. इन महिलाओं का आरोप है कि, शिक्षक राम सिंह ठाकुर शिवरात्रि के दूसरे दिन 11 मार्च को बच्चियों को अर्धनग्न किया. स्कूल के एक कमरे में उनसे डांस करवाया. इस डांस का वीडियो बनाने की भी बात बच्चियों ने बताई है. बताया गया कि, राम सिंह ने छात्राओं को डराया धमकाया था कि, वह किसी से यह बात न बताएं.
बच्चियों का उतरवाया था कपड़ा: शिक्षक से घबराई छात्राएं घर पहुंची. बच्ची को परेशान देख परिजन हैरान थे. मां ने उससे पूछा कि, क्या स्कूल में कुछ हुआ है. तो उसने मां को पूरी घटना से अवगत कराया. उसने कहा कि, शिक्षक ने ट्यूनिक उतरवाया था. बच्ची डरी हुई थी. इसी स्कूल में पढ़ने वाली दूसरी बच्ची ने भी अपनी मां से शिकायत की. उसने कहा कि, उसके शिक्षक राम सिंह ने कई बच्चियों का कपड़ा उतरवाकर डांस करवाया है. घर पर यह बात बताने के लिए मना किया है.