MP: इलाज के बहाने मिशनरी अनुयायी ने भगवान की तस्वीरों पर लगाई यीशु की फोटो, हिंदू संगठन ने लगाया धर्मांतरण का आरोप
मध्य प्रदेश के जबलपुर में धर्मांतरण की खबर से हडकंप मच गया. धर्मांतरण की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक घर में पहुंचकर क्रिस्चियन समुदाय के अनुयायी की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. हिंदू संगठन का आरोप है कि हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरों के ऊपर क्रिश्चियन समुदाय के भगवान की फोटो चिपकाए गई थी.
जबलपुर भगवान की तस्वीरों पर लगाई यीशु की फोटो
By
Published : Apr 24, 2023, 10:50 AM IST
|
Updated : Apr 24, 2023, 11:04 AM IST
हिंदू संगठन ने लगाया धर्मांतरण का आरोप
जबलपुर। पूरे देश भर में इस समय धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है. धर्मांतरण की सूचना पर पहुंचे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिंदू संगठन के पदाधिकारियों की शिकायत पर एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
मिशनरी अनुयायी की जमकर पिटाई:दरअसल यह पूरा मामला हनुमानताल थाना इलाके के प्रेम सागर का है. जहां धर्मांतरण की सूचना पर एक एडवोकेट के घर जमकर बवाल हुआ. विश्व हिंदू सेवा परिषद और विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने सूचना मिलते ही एडवोकेट के घर पर पहुंचकर पहले तो हंगामा किया फिर क्रिस्चियन समुदाय के अनुयायी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस चौकी में जब दोबारा दोनों पक्ष आमने सामने आए तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिशनरी अनुयायी की जमकर पिटाई कर दी.
इलाज के बहाने यीशू की प्राथर्ना: पुलिस के सामने हुए इस घटना क्रम के बाद अधिकारियों का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धर्मांतरण को लेकर कोई विवाद की स्थिति है, जहां मौके पर पहुंचे तो पता चला कि गिरधारी दाहिया के घर पर प्रीति एवं पिंकी नाम की महिलाएं रहती हैं और उनके परिवार में किसी की तबीयत खराब है, बीमारी का इलाज करने के लिए दाहिया परिवार ने मिशनरी सदस्यों को प्रार्थना करने के लिए बुलाने की सलाह दी थी, जिसके बाद सनी जोसेफ अपनी पत्नी एवं अन्य सहयोगियों के साथ उनके घर पर पहुंचे थे, जहां वे प्रार्थना कर रहे थे. इसी दौरान हिंदू सेवा महासंघ के सदस्य वहां पहुंच गए. उन्होंने प्रार्थना की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने के संदेह पर हंगामा किया. बहरहाल सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और धर्म परिवर्तन जैसी जानकारी सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
भगवान की तस्वीर के ऊपर लगाई यीशु की फोटो: वहीं, हिंदू सेवा परिषद एवं हिंदू महासभा के सदस्यों का कहना है कि ''वे जब दहिया परिवार के घर पर पहुंचे थे तो वहां हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरों के ऊपर क्रिश्चियन समुदाय के भगवान की फोटो चिपकाए गई थी, जो कहीं ना कहीं धर्मांतरण की ओर इशारा करती हैं. इसके बाद उनके द्वारा सनी जोसफ को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है.''