जबलपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया. उन्होने कहा "कांग्रेस ने देश को ऐसे बताया जैसे एक ही परिवार ने देश को आजादी दिलाई हो. सब कुछ ये एक परिवार के इर्द-गिर्द ही बुनते रहे और बताते रहे. मैंने देश की परिवारवाद वाली पार्टियों को सही जगह दिखाई है. इसलिए वो तिलमिलाए हुए हैं. हमारी सरकार ने 11 करोड़ फर्जी नामों को सरकारी रिकॉर्ड से हटाया. इतना बड़ा घोटाला किया कांग्रेस की सरकारों ने. ये वो लोग थे, जिनका कभी जन्म नहीं हुआ. मगर इनके नाम पर कागजी दस्तावेजों के जरिए सालों फंड रिलीज होता रहा." PM Modi Target Congress
कांग्रेस नेताओं ने अपनी तिजरी भरी :पीएम मोदी ने कहा "वह कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी नहीं भरने देंगे. कांग्रेस का भ्रष्टतंत्र तहस-नहस हो गया है. इसलिए कांग्रेस परेशान है. आज भाजपा को गाली देते देते कांग्रेस के भ्रष्ट नेता भारत का मजाक उड़ाने लगे हैं. इन्होने तो स्वदेशी वैक्सीन को भी घटिया बताया. देश की एक बड़ी पार्टी को दुश्मनों की बात सही लगती है. ये तो जवानों की कुर्बानी और आजादी के अमृतकाल का भी मजाक उड़ाते हैं." महिला आरक्षण पर पीएम ने कहा कि बीजेपी ने माताओं-बहनों को उनका असल अधिकार दिया है. युवा मतदाताओं को कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी कि 2013 के पहले भारत में जो घोटाले हुए हैं, उनमें ज्यादातर कांग्रेसियों ने किए हैं