जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर को संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है और यहां के संस्कारों में यदि नगर सेठानी की चर्चा ना की जाए तो बात अधूरी रह जाएगी. जबलपुर की नगर सेठानी माता दुर्गा की 152 साल पुरानी प्रतिमा रखने की परंपरा है. इसमें मां दुर्गा का श्रृंगार असली सोने और चांदी के जेवरों से किया जाता है. आज के समय में इन रत्न और आभूषणों की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. जबलपुर में दुर्गा पूजा के समय लाखों लोग नगर सेठानी के दर्शन करने के लिए आते हैं.
जबलपुर के सर्राफा के दुर्गा उत्सव का इतिहास:आज से लगभग 152 साल पहले जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करने के लिए बंगाल से लोग आए थे. अंग्रेज शासन काल में बंगाल के लोगों को जबलपुर में लाकर बसाया गया था. जबलपुर आए बंगाली समाज के लोगों ने जबलपुर में बंगाली क्लब की स्थापना की थी. इस बंगाली क्लब में जब शहर के आम आदमी दुर्गा पंडाल में दर्शन करने को पहुंचे तो बंगाली लोगों ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया. इसके बाद सर्राफा के कुछ व्यापारी भी दर्शन करने पहुंचे. उन्हें भी बंगाली लोगों ने मना कर दिया. गुस्साए लोगों ने खुद की दुर्गा प्रतिमा की स्थापना करने का फैसला लिया और सर्राफा में आज से ठीक 152 साल पहले दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई. यह जबलपुर में भी बंगालियों के अलावा पहले दुर्गा पंडाल था जहां मूर्ति स्थापित की गई थी.
बुंदेलखंडी शैली की दुर्गा प्रतिमा:उस जमाने में जबलपुर में मूर्ति के कलाकार नहीं थे, लेकिन फिर भी जबलपुर में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले एक परिवार ने मूर्ति बनाने का फैसला लिया और उन्होंने बुंदेलखंड शैली की मूर्ति बनाई. जिसमें पूरे जेवर सजाए गए थे लेकिन उस समय वह मिट्टी के थे. उस जमाने में जिस ढंग की प्रतिमा रखी गई थी उस प्रतिमा में थोड़ा बहुत परिवर्तन ही हुआ है. नहीं तो बीते लगभग 150 सालों से लगभग उसी शैली की प्रतिमा इस पंडाल में रखी जा रही है.
2 करोड़ रुपए के जेवर:सर्राफा के व्यापारियों ने जब पहली बार दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की थी इस जमाने से लोग चंदा दे रहे हैं और चंदे का जो पैसा बचता है उसे दुर्गा प्रतिमा के लिए जेवर खरीदे जाते हैं. सर्राफा के व्यापारियों को सेट कहा जाता है और वह अपनी माता दुर्गा की प्रतिमा को सेठानी कहते हैं. इस प्रतिमा को नगर सेठानी के नाम से जाना जाता है. नगर सेठानी के पास डेढ़ सौ साल में छोटे-छोटे चंदे को बचाकर एक बड़ी रकम बन गई है. इस रकम से दुर्गा प्रतिमा पर जेवर चढ़ाए जाते हैं. इस कमेटी के अध्यक्ष नवीन सराफ ने ''बताया कि आज की स्थिति में नगर सेठानी के पास लगभग दो करोड़ के सोने और चांदी के जेवर हैं.''