एमपी के इस जिले में मालवा थीम पर सजाए गए पोलिंग बूथ, मतदान करने पर ब्यूटी पार्लर दे रहे डिस्काउंट, देखें खास रिपोर्ट - Madhya Pradesh Election 2023
प्रदेश भर में मतदान को बढ़ावा देने के साथ वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की तमाम कोशिशें के बीच स्वच्छ शहर इंदौर में मतदान को भी त्योहार के रूप में मनाने का फैसला किया है. यही वजह है कि यहां मतदान केन्द्रों को स्वच्छता के साथ मालवी थीम पर सजाने के साथ मतदान जागरूकता को लेकर फ्री पोहा जलेबी के साथ चिड़ियाघर भ्रमण और सजने संवरने के तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध कराए गए हैं. इंदौर से खास रिपोर्ट...
इंदौर।जिले के करीब 27 लाख 55 मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान मतदान केंद्र में भी किसी उत्सव का एहसास होगा. दरअसल, इसके लिए इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय ने शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्रों को स्वच्छता की थीम पर मालवी परिवेश के अनुसार सजाया गया है. जिले के करीब 2516 मतदान केंद्रों में कई शहरी मतदान केंद्र ऐसे हैं, जो आकर्षक रूप से सजाए गए हैं.
किसी मतदान केंद्र में दीपावली की रोशनी की गई है, तो कहीं पर मांडने और मालवी चित्रों के जरिए भारी भरकम सजावट की गई है. मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों को बैठने के अलावा पानी और अन्य प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. इंदौर जिला प्रशासन के मुताबिक, पिछले विधानसभा चुनाव में 71% ही मतदान हुआ था. जिसे इस बार बढ़ाने के तमाम प्रयास किए गए हैं.
जिसके तहत हॉलीडे पिकनिक स्पॉट कल 12:00 बजे तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इसके अलावा मतदाताओं को मतदान करने आने के लिए पीले चावल भी दिए गए हैं. वहीं शहर के पोलिंग बूथ क्रमांक 37 को इंदौर में स्वच्छता के 3r कॉन्सेप्ट के तहत सजाया गया है. जो मतदाताओं को सुंदरता के साथ स्वच्छता का अहसास कराएगा. इसके अलावा शहर के पलासिया चौराहे पर स्थित मतदान केंद्र को मालवीय संस्कृति के तहत सजाया गया है. इंदौर नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम द्वारा तैयार किए गए, इस मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
मतदान के लिए ऐसी है व्यवस्थाएं:इंदौर शहर की नौ विधानसभा क्षेत्र में 27 लाख 55433 मतदाता सुविधाजनक तरीके से मतदान कर सकें, इसके लिए करीब 2516 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. इनमें 75 सहायक मतदान केंद्र भी हैं. यह मतदान केंद्र जिले की 3371 लोकेशन पर मौजूद हैं. 17 तारीख को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक सुविधाजनक और शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए जिले के 20000 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान प्रक्रिया के लिए लगाई गई है.
जिसमें 7500 पुलिस और सुरक्षा बल की टीम भी शामिल है, आज जिले में करीब 11000 मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया. इनमें 583 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं, 1268 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिनमें निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी.
ब्यूटी पार्लर पर 40% डिस्काउंट:अभिजात्य वर्ग की महिलाओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता के लिए शहर के एक ब्यूटी पार्लर ने मतदान करने पर अपनी ड्यूटी सर्विसेज में 40 परसेंट डिस्काउंट देने का फैसला किया है. इसके लिए महिलाओं को नेल पॉलिश से लेकर हेयरकट फेस पैक और तरह-तरह के ब्यूटी सर्विसेज के पैकेज पर 17 नवंबर को खास डिस्काउंट मिलेगा. ट्यूलिप सैलून की संचालक सीमा सोनी के मुताबिक ब्यूटी सर्विसेज में डिस्काउंट के लिए महिलाओं को उंगली पर मतदान का निशान दिखाना होगा.
फ्री चिड़ियाघर की पिकनिक:इंदौर नगर निगम ने शहर के चिड़ियाघर में 12:00 बजे से पहले मतदान करने पर चिड़ियाघर पहुंचने वाले सैलानियों को निशुल्क प्रवेश देने का फैसला किया है. इसके अलावा यहां के आदर्श मतदान केंद्र में 12:00 बजे के पहले मतदान करने पर मतदाताओं को नाश्ते में पोहा जलेबी का नाश्ता करने का फैसला किया है. चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव के मुताबिक, नगर निगम के प्रयास से न केवल मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि जो लोग छुट्टी समझकर बिना मतदान के चिड़ियाघर आते हैं, उन्हें भी मतदान के बाद ही प्रवेश मिल सकेगा.