दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP Tribal Beat: इंदौर में नाबालिग लड़कों को कमरे में बंद कर पीटा, वीडियो वायरल, कांग्रेस ने पूछा-कब बंद होगा अत्याचार - इंदौर में नाबालिगों की पिटाई

इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में दो नाबालिग आदिवासी भाईयों की पिटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. सिक्योरिटी गार्ड और उसके साथियों पर मारपीट के आरोप लगे हैं. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

beating of minors in indore
मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार

By

Published : Jul 8, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 11:06 AM IST

नाबालिग लड़कों को कमरे में बंद कर पीटा

इंदौर।मध्य प्रदेश में आदिवासियों और दलितों पर आत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. सीधी में आदिवासी के ऊपर पेशाब करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इंदौर में दो आदिवासी नाबालिगों की पिटाई का मामला सामने आ गया है. राऊ थाना क्षेत्र के ट्रेजर फेंटेसी में दो नाबालिग आदिवासी लड़कों की पिटाई की घटना हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य फरार लोगों की तलाश की जा रही है. घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.

गार्ड ने नाबालिग को कहे अपशब्द: पूरा मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है. राऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो नाबालिग आदिवासी लड़के बाइक से ट्रेजर फेंटेसी कॉलोनी से गुजर रहे थे. बारिश अधिक होने के कारण एक नाबालिग की गाड़ी फिसल गई जिसके कारण वह वहां पर गिर गया. उसको गिरता देख कॉलोनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड सुमित चौधरी उसे अपशब्द कहने लगा. इसके बाद नाबालिग युवक ने भी गार्ड को अपशब्द कहे.

कमरे में बंद कर पिटाई: इस दौरान सुमित चौधरी के साथ उसके साथी जयपाल, प्रेम और अन्य लोग भी आ गए और वह नाबालिग को उठाकर एक कमरे में लेकर गए. नाबालिग को ले जाता देख उसका भाई भी पीछे-पीछे कमरे में चला गया. इसके बाद सुमित चौधरी, जयपाल, प्रेम सहित अन्य ने नाबालिग की जमकर पिटाई की. इस दौरान नाबालिग का भाई उस कमरे में पहुंचा तो उसकी भी आरोपियों ने मिलकर पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों भाईयों को वहां से भगा दिया गया.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

तीन आरोपी गिरफ्तार: जब इस पूरे मामले की जानकारी जयस एवं भीम आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं को लगी तो वह पिटाई में घायल हुए दोनों नाबालिगों को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचे. वहीं, पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी. इसके बाद इस पूरे मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा ने आरोपी सुमित चौधरी को हिरासत में ले लिया. उसकी निशानदेही पर अन्य दो आरोपी जयपाल और प्रेम को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि ''इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. वहीं, जो आरोपी फरार चल रहे हैं उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.''

कब बंद होगा अत्याचार: कांग्रेस नेता अरुण सुभाष यादव ने घटना पर ट्वीट करते हुए कहा कि ''सीधी की घटना के बाद अब धार जिले के आदिवासी भाई को इंदौर में पीटे जाने का दिल दहलाने और शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. शिवराज जी आखिर आदिवासियों पर अत्याचार कब बन्द होगा? कहीं यह सोची समझी रणनीति के तहत आदिवासियों को टारगेट तो नहीं किया जा रहा.''

Last Updated : Jul 11, 2023, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details