इंदौर।मध्य प्रदेश में आदिवासियों और दलितों पर आत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. सीधी में आदिवासी के ऊपर पेशाब करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि इंदौर में दो आदिवासी नाबालिगों की पिटाई का मामला सामने आ गया है. राऊ थाना क्षेत्र के ट्रेजर फेंटेसी में दो नाबालिग आदिवासी लड़कों की पिटाई की घटना हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन दिखाते हुए मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य फरार लोगों की तलाश की जा रही है. घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.
गार्ड ने नाबालिग को कहे अपशब्द: पूरा मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है. राऊ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दो नाबालिग आदिवासी लड़के बाइक से ट्रेजर फेंटेसी कॉलोनी से गुजर रहे थे. बारिश अधिक होने के कारण एक नाबालिग की गाड़ी फिसल गई जिसके कारण वह वहां पर गिर गया. उसको गिरता देख कॉलोनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड सुमित चौधरी उसे अपशब्द कहने लगा. इसके बाद नाबालिग युवक ने भी गार्ड को अपशब्द कहे.
कमरे में बंद कर पिटाई: इस दौरान सुमित चौधरी के साथ उसके साथी जयपाल, प्रेम और अन्य लोग भी आ गए और वह नाबालिग को उठाकर एक कमरे में लेकर गए. नाबालिग को ले जाता देख उसका भाई भी पीछे-पीछे कमरे में चला गया. इसके बाद सुमित चौधरी, जयपाल, प्रेम सहित अन्य ने नाबालिग की जमकर पिटाई की. इस दौरान नाबालिग का भाई उस कमरे में पहुंचा तो उसकी भी आरोपियों ने मिलकर पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों भाईयों को वहां से भगा दिया गया.