दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंदौर के फेमस यू ट्यूबर रॉबिन जिंदल oye indori के खिलाफ रेप का केस, आरोपी फरार - सालभर तक करता रहा शोषण

इंदौर के फेमस यू ट्यूबर रॉबिन जिंदल के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी रॉबिन फरार है. एक युवती ने उस पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. बता दें कि आरोपी रॉबिन जिंदल सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर oye indori नाम से पोस्ट करता है. अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. Rape case on Robin Jindal oye indori

rape case against famous YouTuber Robin Jindal oye indori
फेमस यू ट्यूबर रॉबिन जिंदल oye indori के खिलाफ रेप का केस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 1:52 PM IST

फेमस यू ट्यूबर रॉबिन जिंदल oye indori के खिलाफ रेप का केस

इंदौर।इंदौर की रहने वाली 22 साल की युवती ने पुलिस को यू ट्यूबर रॉबिन जिंदल के बारे में शिकायत की. शिकायत में युवती ने कहा कि उसकी रॉबिन से इंदौर में जान पहचान हुई. इसके बाद इंदौर के नेहरू नगर में उसने किराये का फ्लैट दिलाकर लिव इन में रखा. इस दौरान वह शादी का झांसा देता रहा. उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद अचानक एक दिन रॉबिन ने शादी करने से मना कर दिया. युवती की शिकायत पर पुलिस ने रेप का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. Rape case on Robin Jindal oye indori

सालभर करता रहा शोषण :इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस में शिकायत की कि रॉबिन जिंदल से 2021 में उसकी मुलाकात हुई थी. रॉबिन ने उसे एमआईजी थाना क्षेत्र में एक फ्लैट दिलाया और लगातार उसकी मदद करने लगा. इसी दौरान रॉबिन ने उसके साथ लगातार संबंध बनाए. रॉबिन ने सालभर उसके साथ लगातार रेप किया. जब भी युवती शादी की बात करती तो वह टाल जाता. इसी दौरान युवती को इस बात की जानकारी लगी कि रॉबिन ने किसी दूसरी लड़की से सगाई कर ली है. Rape case on Robin Jindal oye indori

ये खबरें भी पढ़ें...

दूसरी युवती से कर ली सगाई :युवती को यह भी जानकारी मिली कि रॉबिन उस युवती से शादी करने वाला है. इसके बाद युवती का रॉबिन से विवाद होने लगा. जब कोई रास्ता नहीं निकला तो युवती पुलिस के पास पहुंची. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि युवक के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर जांच चल रही है. आरोपी फरार है. बता दें कि आरोपी रॉबिन जिंदल के यू ट्यूब पर करीब 8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी उसके करोड़ों फॉलोअर्स हैं. वह कॉमेडी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है. Rape case on Robin Jindal oye indori

ABOUT THE AUTHOR

...view details