दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: इंदौर में पूर्व छात्र ने प्राचार्य पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, हालत गंभीर, झुलसा आरोपी छात्र पुलिस की हिरासत में

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने कॉलेज की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. प्राचार्य की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना में आरोपी भी झुलस गया है और वह पुलिस की हिरासत में है.

mp indore bm patel college women
पूर्व छात्र ने प्राचार्य पर पेट्रोल पर डालकर आग लगाई

By

Published : Feb 20, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 11:00 PM IST

पूर्व छात्र ने प्राचार्य पर पेट्रोल पर डालकर आग लगाई

इंदौर।स्वच्छता में नंबर वन और स्मार्टसिटी इंदौर में इस समय अपराध का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर बढ़ रहा है. पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद महिलाओं के प्रति अपराधों में कमी नहीं आ रही है. आज सोमवार को मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पूर्व छात्र ने फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें आग के हवाले कर दिया. इस घटना के दौरान आरोपी छात्र भी झुलस गया है. प्राचार्य की हालत की हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है.

प्राचार्य 80 फीसद तक झुलसींः मिली जानकारी के अनुसार सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम पटेल कॉलेज में पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने प्राचार्य विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना के दौरान आरोपी छात्र भी करीब 40 फीसद तक जल गया है. दूसरी ओर बुरी तरह जख्मी प्राचार्य को उपचार के लिए चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राचार्य विमुक्ता शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार प्राचार्य करीब 80 फीसद तक जल चुकी है. उनकी हालत अभी भी काफी नाजुक बनीं हुई है.

Gwalior Crime News : सास ने बहू और पोते पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, पति देखता रहा, दोनों की हालत बेहद गंभीर

कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य को अस्पताल में भर्ती करायाःसोमवार शाम सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम पटेल कॉलेज में कॉलेज में पढ़ने वाले पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने महिला प्राचार्य विमुक्ता शर्मा पर जब पेट्रोल डालकर आग लगाई तो मौके पर मौजूद छात्रों एवं स्टॉफ ने ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. इस दौरान प्राचार्य काफी हद झुलस चुकीं थीं. उन्हें उपचार के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने भी अभी कुछ साफ-साफ कहने से इंकार किया है. डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पूर्व छात्र और कॉलेज की प्राचार्य का पूर्व में भी कोई विवाद हुआ था. हालांकि पुलिस ने इस बारे में कुछ भी स्पष्ट कहने से अभी इंकार किया है. उनका कहना है कि हम जांच कर रहे हैं.

आरोपी छात्र पुलिस की हिरासत मेंः प्राचार्य को पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने का मामला सामने आते ही सिमरोल थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था. उसने मामले की जांच भी शुरू कर दी है. वहीं घटना की सूचना लगते ही आईजी राकेश गुप्ता एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने भी मौके पर पहुंचे है. पुलिस के अनुसार प्राचार्य की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं आग लगाने की घटना में आरोपी छात्र भी जख्मी हुआ है. आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही वह आरोपी का इलाज भी करवा रही है. सिमरोल थाना प्रभारी आरएस भदौरिया के मुताबिक आशुतोष श्रीवास्तव आज कॉलेज में मार्कशीट व अन्य दस्तावेज लेने के लिए पहुंचा था. प्रिंसिपल से इस दौरान उसका विवाद हो गया. वह अपने साथ एक पेट्रोल की बोतल भी लेकर पहुंचा था और जैसे ही प्रिंसिपल से उसका विवाद हुआ उसने पेट्रोल की बोतल से प्रिंसिपल के ऊपर पेट्रोल फेंककर आग लगा दी.

Gwalior Crime News : सास ने बहू और पोते पर पेट्रोल डालकर आग लगाई, पति देखता रहा, दोनों की हालत बेहद गंभीर

कॉलेज के प्रोफेसर पर भी चाकू से किया था हमलाःआशुतोष कॉलेज में फार्मेसी का छात्र रहा है और उसने अपनी ही पढ़ाई पूरी कर ली है. वह लगातार कॉलेज से अपनी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज मांगने के लिए पिछले काफी दिनों से परेशान हो रहा था. तकरीबन 4 महीने पहले भी वह कॉलेज में अपनी मार्कशीट व अन्य दस्तावेज देने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान कॉलेज के एक प्रोफेसर पटेल से उसका विवाद हो गया था. उस समय भी आशुतोष ने प्रोफेसर पटेल पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. उस पूरे मामले में सिमरोल पुलिस ने आशुतोष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार भी किया था. वहीं एक बार फिर आज आशुतोष कॉलेज में अपने दस्तावेज लेने के लिए पहुंचा था. इस बार उसका विवाद प्रिंसिपल से हो गया और इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दे दिया. बताया जा रहा है कि आशुतोष इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के कालानी नगर का रहने वाला है.

Last Updated : Feb 20, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details