इंदौर।कम उम्र में बच्चों की स्मरण शक्ति बहुत तेज होती है. किसी-किसी बच्चे में तो कुछ भी सुनकर याद करने की अद्भुत शक्ति होती है. इस तथ्य को फिर साबित कर दिया है इंदौर की रहने वाली 3 साल 3 महीने की मासूम वियांशी बाहेती ने. उसने सबसे कम उम्र में हनुमान चालीसा कंठस्थ कर पाठ करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. हाल ही में लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और दिल्ली बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में वियांशी का नाम दर्ज किया गया है. इस उपलब्धि से पूरा इंदौर शहर गौरान्वित महसूस कर रहा है.
माता-पिता रोज करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ :वियांशी ने मात्र 3 वर्ष 3 महीने और 25 दिन की उम्र में ही बगैर देखे हनुमान चालीसा का पाठ कर दिया है. वियांशी ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बालिका बन गई है. वियांशी के बारे में उसके पिता अमित बाहेती ने बताया "धार्मिक शिक्षा देने के लिए हमने शुरू से ही उसे धर्म से जोड़कर रखा है. उसकी माता रोज शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करती थी और मैं रोज सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करता हूं. एक दिन हमने देखा कि वियांशी ने बगैर देखे हनुमान चालीसा का आधा पाठ कर लिया. इसके बाद धीरे-धीरे उसे पूरा हनुमान चालीसा याद हो गया." वियांशी की मां दीपाली बाहेती का कहना है कि बच्ची ने सुन-सुनकर हनुमान चालीसा याद कर लिया.