दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंदौर में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा रिंग रोड, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात

मध्य प्रदेश के इंदौर में रिंग रोड के निर्माण की कवायद शुरू हो रही है. 6000 करोड़ की लागत से बनने जा रहा यह रिंग रोड देश का दूसरा सबसे बड़ा रिंग रोड माना जा रहा है. इस प्रोजेक्ट को मध्यप्रदेश शासन को भेजा जा रहा है, जहां से केंद्र शासन को भेजा जाएगा.

Indore Ring Road proposal ready
इंदौर में बनेगा रिंग रोड

By

Published : May 27, 2023, 9:03 AM IST

Updated : May 27, 2023, 10:21 AM IST

इंदौर में ट्रैफिक जाम की समस्या से मिलेगी निजात

इंदौर। देश की व्यावसायिक राजधानी और तेजी से महानगर की ओर बढ़ते इंदौर में ट्रैफिक की समस्या दूर करने के लिए अब देश का दूसरा सबसे बड़ा रिंग रोड तैयार किया जाएगा. करीब 6000 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा तैयार किया जाने वाला यह रिंग रोड 5 नेशनल हाईवे को भी जोड़ेगा. फिलहाल इसे तैयार करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय के बाद प्रोजेक्ट को मंजूर कराने की तैयारी हो गई है.

इंदौर में ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या: दरअसल, इंदौर की ग्रोथ रेट अन्य शहरों की तुलना में 40 सीसी ज्यादा है. यहां बाईपास पर एक क्षेत्र में ही रिंग रोड है जबकि अन्य तीन हिस्सों में रिंग रोड नहीं है. यही वजह है कि शहर की आंतरिक और बाहरी सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बनी हुई है. ऐसी स्थिति में यदि शहर के आउटर हिस्से में रिंग रोड तैयार किया जाता है तो इससे शहर की ओर आने वाले वाहनों का सड़कों पर ओवरलोड कम हो सकेगा. इसके अलावा शहर के चारों ओर जाने के लिए भीड़भाड़ भरे रास्तों के अलावा लोग रिंग रोड से ही गुजर सकेंगे.

इंदौर को रिंग रोड की सौगात

तीन विकल्प तैयार:इधर, इंदौर शहर में इस स्थिति के मध्य नजर नेशनल हाईवे आरटीओ इंदौर जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से इस आशय का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसमें फिलहाल तीन विकल्प तैयार हैं. जो शहर के मध्य क्षेत्र से आउट के लिए निर्धारित किए गए हैं. यह 140 किलोमीटर, 145 किलोमीटर और 161 किलोमीटर के दायरे में प्रस्तावित हैं. फिलहाल इस प्रोजेक्ट को मध्यप्रदेश शासन को भेजा जा रहा है जिसे केंद्र शासन को भेजा जाएगा.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

केंद्र को भेजे जा रहे प्रस्ताव: इंदौर सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक, इंदौर के मध्य क्षेत्र से 16 किलोमीटर, 18 किलोमीटर और 22 से 24 किलोमीटर की परिधि में तैयार कराए गए तीन प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे जा रहे हैं. जो दिल्ली में बोर्ड की तीन बैठकों के बाद तय होंगे. क्योंकि भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक स्वीकृति पहले दे चुके हैं. इसलिए राज्य शासन के स्तर पर यह प्रोजेक्ट दिल्ली भेजा जाएगा. जिसमें राज्य शासन के हिस्से की निर्धारित राशि केंद्र को भेजे जाने के बाद करीब 6000 करोड़ का यह प्रोजेक्ट आगामी 1 महीने में स्वीकृत हो सकता है, इसे लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं.

इंदौर में बनेगा रिंग रोड

हैदराबाद में है सबसे बड़ा रिंग रोड: बता दें कि देश का सबसे बड़ा रिंग रोड हैदराबाद में स्थित हैं. जिसकी लंबाई करीब 156 किमी है. हैदराबाद में यह रिंग रोड 2012 में एनएचएआई ने बनाया है. हैदराबाद में 8 लेन रिंग रोड एक्सप्रेसवे है. लगभग 124 किमी ओआरआर का बड़ा हिस्सा हाई-टेक सिटी, नानकरामगुडा फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आईकेपी नॉलेज पार्क, हार्डवेयर पार्क, तेलंगाना राज्य पुलिस अकादमी, सिंगापुर फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट और गेम विलेज जैसे शहरी क्षेत्रों को कवर करता है.

Last Updated : May 27, 2023, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details