इंदौर। देश की व्यावसायिक राजधानी और तेजी से महानगर की ओर बढ़ते इंदौर में ट्रैफिक की समस्या दूर करने के लिए अब देश का दूसरा सबसे बड़ा रिंग रोड तैयार किया जाएगा. करीब 6000 करोड़ की लागत से नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा तैयार किया जाने वाला यह रिंग रोड 5 नेशनल हाईवे को भी जोड़ेगा. फिलहाल इसे तैयार करने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय के बाद प्रोजेक्ट को मंजूर कराने की तैयारी हो गई है.
इंदौर में ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या: दरअसल, इंदौर की ग्रोथ रेट अन्य शहरों की तुलना में 40 सीसी ज्यादा है. यहां बाईपास पर एक क्षेत्र में ही रिंग रोड है जबकि अन्य तीन हिस्सों में रिंग रोड नहीं है. यही वजह है कि शहर की आंतरिक और बाहरी सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बनी हुई है. ऐसी स्थिति में यदि शहर के आउटर हिस्से में रिंग रोड तैयार किया जाता है तो इससे शहर की ओर आने वाले वाहनों का सड़कों पर ओवरलोड कम हो सकेगा. इसके अलावा शहर के चारों ओर जाने के लिए भीड़भाड़ भरे रास्तों के अलावा लोग रिंग रोड से ही गुजर सकेंगे.
तीन विकल्प तैयार:इधर, इंदौर शहर में इस स्थिति के मध्य नजर नेशनल हाईवे आरटीओ इंदौर जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से इस आशय का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसमें फिलहाल तीन विकल्प तैयार हैं. जो शहर के मध्य क्षेत्र से आउट के लिए निर्धारित किए गए हैं. यह 140 किलोमीटर, 145 किलोमीटर और 161 किलोमीटर के दायरे में प्रस्तावित हैं. फिलहाल इस प्रोजेक्ट को मध्यप्रदेश शासन को भेजा जा रहा है जिसे केंद्र शासन को भेजा जाएगा.